Search
Close this search box.

एक पेड़ मां के नाम के तहत गुरुद्वारा इंटर कालेज में कराया गया पौधरोपण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: सत्यदेव पांडे ( ब्यूरो चीफ- सोनभद्र)

निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग किए छात्रो को किया गया सम्मानित
चोपन। एक जुलाई से सात जुलाई तक चलने वाले वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत वन प्रभाग ओबरा के डाला रेंज के गुरुद्वारा इंटर कॉलेज चोपन में बुधवार को एक पेड़ मां के नाम के तहत वन महोत्सव मनाया गया। “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत इंटर कॉलेज में वन विभाग द्वारा पौधरोपण तथा निबंध प्रतियोगिता कराया गया। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और माताओं के सम्मान में पेड़ लगाना है। इस अवसर पर छात्रों, शिक्षकों, और स्थानीय लोगों ने सक्रिय भागीदारी की और पौधे लगाए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण जागरूकता को बढ़ाना और हरियाली को बढ़ावा देना है, जिससे भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ पर्यावरण सुनिश्चित किया जा सके। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता फैलाना है। छात्रों को पर्यावरण की महत्ता, पेड़ों के लाभ और उनकी देखभाल के बारे में जानकारी दी। इस प्रकार के अभियानों से छात्रों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी और जागरूकता बढ़ती है। चोपन एसडीओ अभिषेक राय ने छात्र छात्राओं को पर्यावरण के संरक्षण के लिए प्रेरित किया और कहा कि सभी लोग सिर्फ एक एक पौधे लगाएं और उसके संरक्षण का संकल्प ले निश्चित ही एक ना एक दिन आपके द्वारा लगाया गया फलदार वृक्ष आपके जीवन का सबसे मीठा फल देगा। इसके साथ ही स्कूल के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को वन संरक्षण की शपथ दिलाई गई और अंत में निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग किए बच्चो को सम्मानित किया गया। विद्यालय में हुए इस कार्यक्रम के लिए प्रधानाचार्य धीरेंद्र प्रताप सिंह ने आए हुए सभी लोगो का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज चौबे ने किया। इस मौके पर डाला रेंजर इंद्रजीत पाल,विद्यालय के प्रबंधक सतनाम सिंह, पतविंदर सिंह,वन दरोगा विमलेश पांडेय,त्रिलोकी दुबे, ब्रम्ह भारद्वाज,अंकित सिंह,लालू सिंह,अनीश अहमद, जितेन्द्र सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव,मंसूर आलम,जितेंद्र पासवान, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें