रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा (संपादक)
पलिया कला के जेई अपनी ईमानदारी और कार्य शैली से जाने वाले विद्युत विभाग के जेई को रातों रात किया गया सस्पेंड
पलिया कला खीरी मजेदार बात यह भी है कि अभी हाल ही में एसडीओ एवं एक संविदा कर्मी के समेत कई लोगों पर भ्रष्टाचार के आरोप की शिकायत आईआरएस के माध्यम से की गई थी जिसको अभी निष्टारण कर दिया गया था किंतु आईजीआरएस करता संतुष्ट नहीं है जेई शिवम सिंह को पलिया नगर से ग्रामीण क्षेत्र का कार्यभार मिलते ही पुराने जेई और अधिकारियों में मचा था हड़कंप कुछ पुराने राज खुलने ही वाले थे कि बकाया बिल का आरोप ठोक कर विद्युत विभाग के जेई शिवम सिंह को रातों रात कर दिया गया निलंबित सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेई शिवम सिंह ने बकाया बिल में से 70% जमा भी करवा दिया था अपनी ईमानदारी और कर्मठता की शैली से जाने पहचाने जाने वाले जेई के समर्थन में उतरे किसान नेता जई के बहाल न होने पर पलिया की विद्युत व्यवस्था हो सकती है ध्वस्त जिसका नजारा देखने को मिल रहा है 2 दिन से है पलिया नगर व ग्रामीण की सप्लाई हुई बाधित भारतीय किसान यूनियन के नेता का कहना है कि जब से पलिया में जेई शिवम सिंह है तब से विद्युत व्यवस्था बाधित नहीं हुई है सुचारु कर संचालित है और पब्लिक भी संतुष्ट है किसान नेता का कहना है कि जब से जेई शिवम सिंह पलिया में आए है तब से एक रोड मैप लेकर चल रहे हैं और विद्युत विभाग में बहुत बड़ा सुधार किया है अगर इनको बहाल नहीं किया गया तो किसान यूनियन कर सकती है आंदोलन जिसका असर देश प्रदेश स्तर पर दिखाई देगा