Search
Close this search box.

मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान , समाज का कर्तव्य – पाण्डेय।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा
ब्राह्मण समाज कासगंज की ओर से कपिल मुनि ब्राह्मण धर्मशाला गली पचौरियान में 62 मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर कुमार पाण्डेय ने कहा कि मेधावी छात्र छात्राएं समाज की अमूल्य निधि है इन्हें सम्मानित करना समाज का कर्तव्य है। इस अवसर पर मेधावी छात्र छात्राओं को प्रतीक चिन्ह तथा पटका पहनाकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर डा राधा कृष्ण दीक्षित , रामौतार शर्मा , गौरीशंकर शर्मा , अनुपम शर्मा , विशाल पाण्डेय , अरविन्द पाण्डेय , राहुल मिश्रा , सुबोध शर्मा , संजय शर्मा , संदीप मिश्रा , दुर्गेश दुबे ,जे सी चतुर्वेदी ,रेनू गौड़ , शालिनी मिश्रा , पूनम भारद्वाज , प्रीति चतुर्वेदी , प्रतिभा शुक्ला विवेक वशिष्ठ ,विधिक वशिष्ठ सहित बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पाण्डेय ने अपने विभाग द्वारा निःशुल्क संचालित योजनाओं की जानकारी दी और छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए संचालित निशुल्क कोचिंग की जानकारी दी।

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन