Search
Close this search box.

कांवड़ मेला और मौहर्रम के द्रष्टिगत बैठक आयोजित।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

नवागत जिलाधिकारी मेघा रुपम और पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक द्वारा आगामी मोहर्रम और कांवड़ मेला को ध्यान में रखते हुए आवश्यक बैठक कलैक्ट्रेट के रुद्राक्ष सभागार में आयोजित की गई जिसमें जनपद स्तरीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे , इसमें कांवड़ मेले को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के लिए संबन्धितों को निर्देशित किया।
आज से लागू हुए न ए कानून ।
जनपद कासगंज में आज से तीनों न ए कानून भारतीय न्याय संहिता 2023(बीएन एस) भारतीय नागरिक सुरक्षा 2023 ,( बी एन एस एस ) भारतीय साक्ष्य अधिनियम ,2023, (बी एस ए )का सभी थाना मुख्यालय पर संगोष्ठी समारोह आयोजित कर किया गया शुभारंभ।
इस अवसर पर कासगंज कोतवाली पर उपस्थित रह कर पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि इन प्रावधानों से मुकदमे न्यायालय से जल्दी निपटेंगे ,न्याय सुगम होगा और महिलाओं , बच्चों के संबंध में विशेष प्रावधान किए गए हैं तथा विशेष शक्तियां भी दी गई है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती द्वारा थाना सिढपुरा में , क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन द्वारा थाना सहावर तथा क्षेत्राधिकारी पटियाली विजय कुमार राणा द्वारा थाना गंजडुंडवारा में गोष्ठी कर आम जनता को न ए कानूनों की जानकारी दी गई।

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन