Search
Close this search box.

नए कानूनों के तीन आधार – न्याय, निष्पक्षता और समान व्यवहार – एसएसपी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा
एटा ! आज सोमवार को एसएसपी राजेश कुमार सिंह द्वारा थाना कोतवाली देहात पर नये आपराधिक कानून के महत्त्वपूर्ण प्रावधानों, अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में आम नागरिकों एवं सम्भ्रांत व्यक्तियों को जानकारी दी गई !
भारत में आज सोमवार से तीन नए कानून लागू कर दिए गऐ है जिनमें भारतीय न्याय संहिता (?.?.?.), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (?.?.?.?.) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (?.?.?.) ! जिसके मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर विक्रांत द्विवेदी के साथ थाना कोतवाली देहात पर बैठक आयोजित कर इसके महत्त्वपूर्ण प्रावधानों, अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में आम नागरिकों एवं सम्भ्रांत व्यक्तियों को एक बैठक के माध्यम से कान्वेंट के विषय में विस्तार से चर्चा की गयी !
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा द्वारा थाना जलेसर पर आमजन के साथ बैठक आयोजित कर अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही कानून व्यवस्था में संशोधन होकर नये बने आपराधिक कानून के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों/थाना प्रभारियों द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बैठकें आयोजित कर स्थानीय सम्भ्रांत व्यक्तियों तथा आमजन को नये कानून के संबंध में जानकारी दी गई। कोतवाली देहात पर आयोजित बैठक में ब्लॉक प्रमुख शीतलपुर पुष्पेन्द्र सिहं लोधी , जिला पंचायत के प्रशासनिक अधिकारी सौरभ दुबे सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने सहभागिता की !

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन