Search
Close this search box.

आईएएस मेधा रूपम होंगी कासगंज की नई ज़िलाधिकारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

कासगंज: मेधा रूपम सिविल सर्विस की परीक्षा को पास कर 2014 बैच की आईएएस अफसर बन गईं. मेधा ने आईएएस अफसर बनने की प्रेरणा अपने पिता से ही ली थी

केरल की स्टेट शूटिंग चेंपियनशिप में खेलकर तीन गोल्ड़ मेडल जीतने के साथ केरल स्टेट का रिकॉर्ड ब्रेक भी उन्होंने किया। केरल कैडर के आईएएस पिता से प्रेरणा लेकर आईएएस अफसर बन गयी। इस आईएएस अफसर के पति भी एक आईएएस अफसर है, यह भी एक इत्तेफाक है कि दोनो पति-पत्नी उत्तर प्रदेश कैडर और 2014 बैच के आईएएस अफसर हैं। मसूरी से लेकर उन्नाव तक और हापुड जिलाधिकारी का कार्यभार संभालने से पहले जनपद मेरठ में सफर एक साथ रहा। आईएएस अधिकारी ने आज कासगंज के जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है। जी हां हम बात कर रहे हैं आईएएस मेधा रूपम की मेधा रूपम की मसूरी में 4 जून 2015 तक ट्रेनिंग हुई। मसूरी से मेधा रूपम को शासन ने बरेली में सहायक मजिस्ट्रेट बनाकर भेजा। बरेली से मेधा रूपम का 23 अक्टूबर 2016 को तबादला होकर जनपद मेरठ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद तैनात किया गया। मेरठ के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर रहते हुए बागपत के जौहड़ी में हुई शूटिंग चौंपियनशिप में मेधा रूपम ने स्वर्ण पदक जीतकर अपने पुराने हाथ दिखाए थे। मेरठ से जनपद उन्नाव में भी आईएएस मेधा रूपम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद ही तैनात रही। आईएएस मेधा रूपम लखनऊ में यू.पी.ए.ए.एम का ज्वाइंट डायरेक्टर के पद कार्यरत रही। 17 नवम्बर 2018 को यू.पी.ए.ए.एम का ज्वाइंट डायरेक्टर के साथ-साथ महिला कल्याण विभाग का विशेष सचिव बनाया गया। शासन ने आईएएस मेधा रूपम का 12 फरवरी 2019 को लखनऊ से ट्रांसफर कर जनपद बाराबंकी के मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात किया था। इसके बाद मेरठ के अपर नगर आयुक्त के पद पर तैनात किया था शासन ने मेरठ से तबादला करते हुए उन्हें जिलाधिकारी के रूप में हापुड़ जनपद में भेजा था। आईएएस मेघा रूपम ने हापुड के जिलाधिकारी के पद कार्यभार ग्रहण किया था ।

आईएएस अफसर मेधा रूपम के पति भी 2014 बैच के आईएएस अफसर है। आईएएस अफसर मनीष बसंल संगीत प्रेमी हैं। मनीष बसंल का जन्म पंजाब में 14 जनवरी 1990 को हुआ था। उनकी प्रांरभिक शिक्षा पंजाब में ही हुई। आईएएस मनीष ने एमटेक किया हुआ है। आईएएस मनीष बंसल की ट्रेनिंग मसूरी में 1 सितम्बर 2014 से 4 जून 2015 तक हुई। उसके बाद बरेली में सहायक मजिस्ट्रेट के पद तैनात हुए। आईएएस मनीष बसंल का बरेली से तबादला होकर मेरठ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद कार्यरत रहे। उसके बाद आईएएस मनीष बसंल को उन्नाव का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनाया गया। आईएएस मनीष बंसल को 14 अप्रैल 2018 में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत किया गया था। अब आईएएम मनीष बंसल जनपद मेरठ में नगर आयुक्त के पद पर कमान संभाले हुए हैं।
मेधा रूपम ने उत्तर प्रदेश के आगरा में ज्ञानेश गुप्ता के परिवार में 21 अक्टूबर 1990 को जन्म लिया था। ज्ञानेश गुप्ता आईएएस अफसर है। मेधा रूपम की छोटी बहन का नाम अभिश्री है।

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन