Search
Close this search box.

जनपद सीतापुर यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए रील बनाते युवको के विरुद्ध कार्यवाही

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: एके बिन्दुसार (चीफ एडिटर -BMF NEWS NETWORK)

सीतापुर। विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा था जिसमें चार लड़के एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर प्लास्टिक ट्वाय गन लहराते हुए रील बनाकर यातायात निमयों का उल्लंघन कर रहे हैं जो थाना महमूदाबाद क्षेत्रांतर्गत नूरपुर वार्ड का बताया गया है। पुलिस अधीक्षक सीतापुर, श्री चक्रेश मिश्र महोदय द्वारा थाना महमूदाबाद पुलिस को सोशल मीडिया पर यातायात नियमो का उल्लंघन कर रील बनाते युवको के वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इस क्रम में प्रभारी निरीक्षक महमूदाबाद के नेतृत्व में थाना महमूदाबाद पुलिस द्वारा उक्त वायरल वीडियों की जांच से ज्ञात हुआ कि 1.अर्पित विश्वकर्मा पुत्र सन्तशरण निवासी ग्राम नकरसेन त्रिपुरा थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर उम्र करीब 19 वर्ष 2.ललित कुमार पुत्र हैसियत सिंह निवासी ग्राम नकरसेन त्रिपुरा थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर उम्र 18 वर्ष, अपने 02 अन्य किशोर साथियों के साथ मोटरसाइकिल नंबर UP34AH5641 हीरो स्पलेंडर पर सवार होकर प्लास्टिक ट्वाय गन लहराते हुए रील बनाकर यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। वायरल वीडियों के आधार पर प्लास्टिक ट्वाय गन लहराते हुए रील बनाकर यातायात निमयों का उल्लंघन कर रहे 1.अर्पित विश्वकर्मा 2.ललित कुमार उपरोक्त को शांति भंग के आरोप में आज दिनांक 23/06/2024 को सुबह नियमानुसार गिरफ्तार किया गया तथा 02 अन्य किशोरों को हिदायत देकर छोडा गया तथा वीडियों में दिख रही मोटरसाइकिल UP34AH5641 हीरो स्पलेंडर को अंतर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया व प्लास्टिक ट्वाय गन को भी बरामद करते आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।*

Leave a Comment

और पढ़ें