Search
Close this search box.

मृतक औरंगजेब के घर बहुजन समाज पार्टी की पूर्व मेयर विधायक प्रत्याशी श्रीमती रजिया खान व मो इरफान एडवोकेट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

अलीगढ़ के घास बाजार मोहल्ला रंगरेजन में कुछ आतंकियों द्वारा एक सीधे-साधे रोटी पका कर मजदूरी करके अपने घर वापस जा रहे औरंगजेब नाम के मुस्लिम युवक को गलत आरोप लगाकर दंगाइयों ने मौत के घाट उतार दिया। जिससे माहौल बिगड़ने की कोशिश की। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की मुस्तादी से कोई अप्रिय अक्रिय घटना नहीं घट सकी। आज मृतक औरंगजेब के घर बहुजन समाज पार्टी की पूर्व मेयर विधायक प्रत्याशी श्रीमती रजिया खान के साथ एटा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े बीएसपी प्रत्याशी मोहम्मद इरफान एडवोकेट अपने दर्जनों साथियों के साथ मृतक औरंगजेब के घर गए। और मृतक की मां उनके बड़े भाई बहनों से छोटे भाई मोहल्ले के लोगों से हालात का जायजा लिया। इन समाज सेवी लोगों ने जिला प्रशासन से उम्मीद की है कि मृतक क्योंकि एक मजदूरी खाना पकाने की करके अपने परिवार, विधवा मां, बहनों का भरण पोषण करता था। उनको आर्थिक सहायता दिलाई जाए और दोषी बचे हुए व्यक्तियों की गिरफ्तारी अभिलंब करके मृतक पर्यंत के परिजनों को न्याय दिलाया जाए।

इस मौके पर डॉक्टर एहतेशाम डॉक्टर मोहम्मद शिकोह, इरफान रहम अली, इकबाल खान, मोहम्मद रफी, मोइन भाई, नौशाद अली, चांद भाई , फैसल भाई  सहित तमाम घास की मंडी के लोग और जाने-माने उद्योगपति जान मोहम्मद भी मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें