Search
Close this search box.

बिजली विभाग के कर्मचारी की घूसखोरी की वजह से पीड़ित उपभोक्ता के बच्चे की हालत गंभीर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा (संपादक)

लखीमपुर-खीरी। भीषण गर्मी में लोगों की पीड़ा को और बढ़ा रहा है विधुत विभाग मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री के शर्मा जी एवं लखीमपुर बिजली विभाग मुबारकपुर पावर हाउस एवं उच्च अधिकारीयों संज्ञान ने मैं बिजली उपभोक्ता सौरभ कुमार गुप्ता बिजली कर्मचारी शुभम पांडे महोली वाले की गुंडई से परेशान हो गया हूं मेरा बच्चा लखनऊ आईसीयू में भर्ती था मैं 19 जून 2024 लखनऊ मेडिकल कॉलेज से छुट्टी करा कर आया तो पता चला हमारा केबल काट दिया गया है इसकी जानकारी हमें होते ही 20 जून 2024 को 11:42 पर हुई जबकि उपभोक्ता ने पूरे बिल के साथ 13 रुपए एडवांस जमा कर दिए बिल जमा होने के बावजूद₹1000 अलग से घूस मांगी जा रही है। शुभम पांडे के द्वारा उपरांत अभी तक कोई भी केवल हमारा जोड़ा नहीं गया भीषण गर्मी के चलते बिजली न होने की वजह से हमारे बच्चे की हालत बिगड़ गई है जिसको मैं पुनः लखनऊ ले जाने के लिए मजबूर हूं बच्चों के साथ कोई भी घटना घटित होने पर शुभम पांडे एवं अन्य कर्मचारी मुबारकपुर पावर हाउस जिम्मेदार होगा यह लोग आए दिन लोगों के साथ इस तरह की घटनाएं घटित करते रहते हैं जो घूस नहीं देते हैं उनके केवल काट दिए जाते हैं मैगलगंज में जितने AC चलाई जा रहे हैं 1000 से 1500 रुपए प्रति माह लेकर एसी चलवाई जा रही कुल मिलाकर एक तरफ से स्कीम चलाई जा रही है सुविधा शुल्क दो तभी मिलेगी राहत वर्ना भटकते रहो बच्चे की हालत बिगड़े बिजली विभाग से क्या चाहे विडियो बना अपनी पीड़ा रखो चाहे उच्च अधिकारियों से शिकायत करो महाशय का कुछ नहीं होगा।

Leave a Comment

और पढ़ें