Search
Close this search box.

ऑपरेशन जागृति फेज -2 अभियान के आगामी कार्यक्रमों हेतु जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन समपन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

  • ( 24 जून से 14 जौलाई तक चलेगा ऑपरेशन जागृति फेज -2 )

एटा ! आज शनिवार को एडीजी आगरा जोन के निर्देशन में महिलाओं एवं बालिकाओं के जागरूकता व स्वावलंबन एवं उनके प्रति होने वाले अपराधो में कमी लाने हेतु दिनांक 24.06.2024 से 13.07.2024 तक चलाए जा रहे “ऑपरेशन जागृति फेज -2” अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा मुख्य विकास अधिकारी अवधेश कुमार वाजपेई की मौजूदगी में पुलिस लाइन स्थित सभागार में “यूनिसेफ” के सौजन्य से उन्मुखीकरण (Orientation) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक /नोडल अधिकारी ऑपरेशन जागृति धनंजय सिंह कुशवाहा एवं यूनिसेफ के प्रतिनिधि अनिल कुमार यादव तथा श्रीमती पल्लवी राय द्वारा समस्त विभागों के नोडल अधिकारियों से वार्ता कर “ऑपरेशन जागृति फेज-2” अभियान के आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा तथा उसको और अधिक प्रभावी बनाए जाने के बारे में चर्चा की गई, एवं अभियान को सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि ऑपरेशन जागृति अभियान में आगरा एवं अलीगढ मण्डल के सभी जनपदों के शहर से गाँव स्तर तक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायतीराज, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, महिला एवं बाल विकास, बाल विकास एवं पुष्टाहार, युवा एवं खेल विभाग, सक्रिय NGOS, मनोवैज्ञानिक / काउंसलर्स / UNICEF (चीफ कोर्डिनेटर), पुलिस विभाग उक्त कार्यक्रम हेतु UNICEF द्वारा, पूरी कार्ययोजना तैयार की गयी है एवं सम्बन्धित विभागों की भूमिका को भी विस्तृत तौर पर परिभाषित किया गया है।
कार्यक्रम में यूनिसेफ के प्रतिनिधियों द्वारा एक स्लाइड के माध्यम से कार्य योजना पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि प्रथम फेज में मिली सफलता को देखते हुए द्वितीय फेज में भी महिला एवं बालिकाओं सम्बंधी अपराध की घटनाएं, झूठे मुकदमे, इलोपमेंट, साइबर बुलिंग के मामलों में हमें और भी सामाजिक जागरूकता, संवाद शिक्षा और परामर्श की बेहद आवश्यकता है ताकि महिलायें एवं बालिकायें इस प्रकार के षड़यंत्रों का शिकार न बने भावनाओं में बहकर अपना जीवन बर्बाद न करें और उन्हें मौहरा बनाकर जमीनी विवादों का समझौता न किया जाये।
कार्यशाला में जनपद के मीडिया बंधुओं जिनमें वरिष्ठ पत्रकार राकेश कश्यप , राकेश कश्यप, देवेश पाल सिंह, शैलेन्द्र उपाध्याय, दीपक दीक्षित, संजीव गुप्ता, किशोर कुमार, मोहसिन राशिद, महेश सोलंकी, हिमांशु तिवारी तथा मनोज साहू द्वारा उपस्थित रहकर अपने सुझाव एवं अनुभव साझा किए गए।
तदोपरांत अभियान के आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा तथा अभियान को और अधिक प्रभावी बनाए जाने के संबंध में यूनिसेफ इंडिया की ओर से आए हुए प्रतिनिधियों द्वारा पुलिस लाइन बहुउद्देशीय हाॅल में समस्त थानों से आए इंटर कालेज के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं, पंचायत सहायक, सुपरवाइजर आंगनबाड़ी, आशा वर्कर्स आदि के साथ जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
*********कार्यशाला में निम्नांकित विभागाध्यक्षों/अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
*1* – पुलिस विभाग-समस्त अपर पुलिस अधीक्षक / समस्त क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी विशेष किशोर पुलिस इकाई, एवं अन्य पुलिस बल
*2* -विकास विभाग
*3* – शिक्षा विभाग
*4* -चिकित्सा विभागसीएमओ, एसीएमओ (ट्रेनिंग), DY. CMO राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यकम एवं समस्त MOIC (PHC/CHC)
*5* – एन०आर०एल०एम०
*6* – एन० वाई०के०एस
*7* -एन०एस०एस० – डिस्ट्रिक्ट कार्डिनेटर।
*8* – महिला एवं बाल विकास- जिला परिवीक्षा अधिकारी, महिला कल्याण अधिकारी
*9* -पंचायतीराज विभाग- DPRO
*10* -आई०सी०डी०एस- डी०पी०ओ०
*11* – समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी
*12* -जिला विधिक सेवा प्राधिकरण

Leave a Comment

और पढ़ें