Search
Close this search box.

जिला अधिकारी एक नजर इधर भी, एटा में खून की काला बाजारी का खुला खेल।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

  • नाबालिगों के भरोसे चल रही पैथोलॉजी।
  • खून की कालावाजारी में पूर्व में दो सगे भाई काट चुके जेल।

एटा-जनपद में वर्तमान में जिस तरह से स्वास्थ्य विभाग की मिली भगत से खून की कालाबाजारी का खुला खेल चल रहा है।उससे तमाम जनहानि हो चुकी हैं।खून की कालाबाजारी में संचालित पैथोलॉजी केंद्रों पर संचालक कर्ता द्वारा नाबालिगों से सेम्पल लाने ले जाने का काम कराया जा रहा है।पूर्व में जनपद एटा में दो सगे भाई विजय बघेल,संजीव बघेल संजू इसी खून की कालाबाजारी और मेल फीमेल अल्ट्रासाउंड चेक में जेल काट चुके हैं।इन बघेल बंधुयों की पैथोलॉजी भी रजिस्टर्ड नहीं हैं।बघेल बंधुयों ने अपना अवैध रुप से एक क्लीनिक भी प्रेम नगर में संचालित कर रखा है।ब्रजेश बघेल द्वारा पटियाली गेट डॉ जयप्रकाश के सामने यादव मार्केट के अन्दर चला रहा है अपनी पैथोलॉजी खोलकर अवैध रूप से खून कारोबार को पुनः आरम्भ कर रखा है।सीएमओ एटा के द्वारा एटा जनपद में अवैध रूप से क्लीनिकों,नर्सिंग होम, पैथोलॉजी के संचालन कर्ताओं को जिस तरह से खुला संरक्षण दिया जा रहा है, इसके समाचार जनपद के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित हो चुके हैं।लेकिन चांदी की चमक में सारे अवैध,क्लिनिक,नर्सिंग होम, पैथोलॉजी, धडल्ले से चल रहे हैं।क्या जिलाधिकारी महोदय जनपद एटा में चल रहे खून के अवैध कारोबार को रोकने हेतु कोई प्रभावी कदम उठा कर जनपद की भोली भाली जनता को न्याय दिलाने की कोशिश करेंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें