Search
Close this search box.

काउंटिगं से पूर्व ही एटा लोकसभा से बसपा उम्मीदवार ने मीडिया पर लगाया मोटी रकम लेकर चुनाव बिगाड़ने का आरोप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एटा से निशा कांत शर्मा की विशेष रिपोर्ट 
एटा ! लोकसभा से बसपा उम्मीदवार मुहम्मद इरफान एडवोकेट ने सोशल मीडिया के माध्यम से काउन्टिगं के पूर्व ही मीडिया पर मोटी रकम लेकर उनका चुनाव बिगाडने का गंभीर आरोप लगाया है! बात यहीं समाप्त नहीं होती है क्योंकि उन्होने कहा है कि चुनाव परिणाम के बाद वैधानिक कार्यवाही भी की जाऐगी ! मुहम्मद इरफान एडवोकेट ने उक्त आरोपों के जरिऐ अपनी होने वाली हार पर खीज उतारते हुऐ कहा कि कुछ हिंदी के समाचार पत्रों ने दूसरी लोगों से मोटी रकम लेकर मेरा चुनाव बिगड़ने का प्रयास किया जिससे 7 मई 2024 को उनके पक्ष में होने वाली वोटिंग पर काफी असर पड़ा है! क्योंकि उन्होंने सच्चाई नहीं लिखी और झूठ तथा मनगढ़ंत बातें लिखकर बसपा के पक्ष में जो माहौल बना था उसको गडबडा दिया ! उन्होने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि पत्रकारों को अपने धर्म का पालन करना चाहिए न कि बिकाऊ मीडिया के तौर पर दूसरे लोगों के लिए काम करना चाहिए और ऐसी खबर नहीं छापना चाहिए जिससे किसी का अहित हो और जो दुर्भावना पूर्ण हो !

Leave a Comment

और पढ़ें