Search
Close this search box.

एडीएम ने मंडी समिति में लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना को दृष्टिगत महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा (एटा)

एटा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी आयुष चौधरी ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना मा० भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो के कम में कमशः 40-फर्रुखाबाद लोकसभा में समाविष्ट 103-अलीगंज विधानसभा, 22-एटा लोकसभा क्षेत्र में समाविष्ट 104-एटा, 105-मारहरा एवं 18-आगरा (अ०जा०) लोकसभा क्षेत्र में समाविष्ट 106-जलेसर (अ०जा०) विधान सभा क्षेत्र की मतगणना दिनांक 04.06.2024 को कृषि उत्पादन मण्डी समिति जी०टी०रोड, एटा के परिसर प्रातः 8:00 बजे से सम्पन्न करायी जायेगी।

एडीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्गत निर्देशों के कम में मतगणना परिसर के सौ मीटर के इलाके में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नही करेगा। कोई भी गणनाकर्मी, अभिकर्ता या प्रत्याशी को मोबाइल, बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा, माचिस, कैलकुलेटर, डिजिटल घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स पर भी प्रतिबंध रहेगा।रिपोर्ट निशा कांत शर्मा एटा

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन