Search
Close this search box.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने स्ट्रांग रूम और मतगणना कक्ष का निरीक्षण किया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अविनाश रंजन की रिपोर्ट

हाजीपुर, 30 मई।

आज वैशाली (हाजीपुर) में बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री एच .आर.श्रीनिवास द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर राय के साथ आर.एन. कॉलेज, हाजीपुर में स्ट्रांग रूम एवं मतगणना हेतु चिन्हित स्थल का निरीक्षण किया गया। साथ ही मतगणना की तैयारियों का भी जायजा लिया गया। साथ में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री आलोक रंजन घोष भी थे।
विदित है कि हाजीपुर लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत 4 जून, 2024 को मतगणना कार्य होना है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने मतगणना के लिए की जा रही तमाम व्यवस्थाओं और तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने विधानसभा वार मतगणना कक्ष, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं एजेंट के बैठने की व्यवस्था, प्रवेश पास, सीसीटीवी कैमरा मॉनिटरिंग, सुरक्षा व्यवस्था एवं मीडिया सेंटर आदि का जायजा लिया।
बताया गया कि मतगणना हॉल में मोबाइल फोन, आईपैड, लैपटॉप, स्मार्टवॉच, कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट प्रतिबंधित रहेगा।
उन्होंने पोस्टल बैलेट एवं ईटीपीबीएस के मतों की गणना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने आने-जाने के प्रवेश मार्ग का भी अवलोकन किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन