Search
Close this search box.

चोरी तथा धोखाधड़ी के मामले में प्रकाश में आए 04 अंतर्जनपदीय शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा (एटा)

एटा– थाना अवागढ पुलिस को मिली सफलता, थाना अवागढ़ पुलिस द्वारा चोरी तथा धोखाधड़ी के मामले में प्रकाश में आए 04 अंतर्जनपदीय शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। 19,000 रूपये तथा अन्य परिपत्र बरामद।

रिपोर्ट निशा कांत शर्मा

जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री धन्नजय सिह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अवागढ़ पुलिस द्वारा थाना अवागढ़ पर पंजीकृत मु0अ0स0 59/24 धारा 379 भादवि तथा मु0अ0स0 43/24 धारा 419.420.406.120बी भादवि में प्रकाश में आए 04 अभियुक्तों को 19,000 रूपए व एक बैग, जिसमे आधार कार्ड व पैन कार्ड सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभि0गण का नाम पताः*
1. सोनू
2. विल्ला
3. लालू पुत्रगण पप्पू निवासी निवासी नैनारा जाट सैवला थाना सदर आगरा।
4. तोता पुत्र वीरपाल निवासी मई खदौली थाना खदौली जनपद आगरा।

*अभियुक्तगण सोनू,विल्ला तथा लालू पुत्रगण पप्पू का आपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0स0 87/24 धारा 379.411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खेरागढ़ आगरा
2. मु0अ0स0 59/24 धारा 379 भादवि थाना अवागढ़ एटा
3. मु0अ0स0 43/24 धारा 419.420.406.120बी भादवि थाना अवागढ़ एटा

*अभियुक्त तोता पुत्र वीरपाल का आपराधिक इतिहासः*
1. मु0अ0स0 59/24 धारा 379 भादवि थाना अवागढ़ एटा
2. मु0अ0स0 43/24 धारा 419.420.406.120बी भादवि थाना अवागढ़ एटा

*बरामदगी*
1. 19,000 रूपये नगद व एक बैग, आधार कार्ड व पैन कार्ड।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1. उ0नि0 श्री महेन्द्र प्रताप सिह
2. उ0नि0 यूटी श्री आनन्द कुमार
3. उ0नि0 यूटी श्री विकासचन्द्र
4. है0का0 कौशल कुमार
5. म0का0 अनुराधा राना

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन