Search
Close this search box.

जिला गंगा समिति चंदौली द्वारा मतदाता जागरूकता आयोजन किया गया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट -दर्शन निषाद

पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क पड़ाव चंदौली में मतदाता जागरूकता शपथ दिलाया गया।

वाराणसी।

जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला अधिकारी चंदौली के दिशानिर्देश पर जनपद में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसी के अंतर्गत जिला गंगा समिति चंदौली सदस्य गंगा प्रहरी दर्शन निषाद द्वारा गंगा ग्राम जलीलपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में मतदाता जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं एवं सम्मानित बुजुर्गों को जागरूक किया जा रहा है कि अपने मताधिकार का प्रयोग करें, कोई भी मतदाता छूट न पाए दर्शन निषाद द्वारा 100% मतदान का संकल्प दिलाया गया, स्कूल मोहल्ले एवं सरकारी सस्ते गले की दुकान पर भी जाकर मताधिकार का प्रयोग करने हेतु लोगों को जागरूक किया जा रहा है विभिन्न स्लोगन के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है!

?*लोकतंत्र की है पहचान मतदाता और मतदान*
?*घर-घर अलख जगायेंगे*
*वोट डालकर जरूर आएंगे*
? 1 जून का है इंतजार
मतदान के लिए है बेकरार
? *बनो देश के भाग विधाता*
*अब जागो प्यारे मतदाता*
? *जन जन की पुकार है*
*वोट देना अधिकार है*
? आओ सब मिलकर गाए हम वोट देने जरूर जाए

? अपने ही सरकार है
मत देना अधिकार है
? सबका यह अरमान है करना सब मतदान है
? आन बान शान से सरकार बने मतदान से
? प्रजातंत्र से नाता है भारत के मतदाता है
? भाई भतीजा नाता है भारत के मतदाता है
? EVM से देंगे वोट
कहते हैं डंके की चोट
? आओ मिलकर अलख जगाऐ
शत प्रतिशत मतदान कराए
?डरने की क्या बात है! पुलिस प्रशासन साथ है!!

सदस्य
*जिला गंगा समिति. *चंदौली*
दर्शन निषाद गंगा प्रहरी

Leave a Comment

और पढ़ें