Search
Close this search box.

योग प्रशिक्षुओं ने मनाया मातृ दिवस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कान्त शर्मा (एटा)

एटा: मदर डे के अवसर पर आज यश योग सेवा समिति ने जिलाधिकारी सभागार पार्क एटा उत्तर प्रदेश पर नियमित निरंतर प्रात: काल निशुल्क योग शिविर में मदर डे के अवसर पर योग में आए सभी योगियों ने मदर डे मनाया। योग शिविर में आए बच्चो ने योग शिविर में आई अपनी माओ का फूल माला पहनाकर स्वागत किया तथा चरण स्पर्श करके अपने अपने लिए आशीर्वाद लिया योग शिविर में पधारी सम्मानीय योग सदस्य राधा शर्मा ने मां के कर्तव्य एवम उनके अधिकारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मां बच्चो की प्रथम गुरु होती है माताएं परिवार को चलाने के साथ बच्चो को संस्कारभी सिखाती हैं जो बच्चो को अच्छा नागरिक बनाती है अच्छे नागरिक देश के भविष्य का निर्माण करते हैं समाज के अन्य सदस्यों का कर्तव्य है कि वह मां को बच्चो को संस्कार डालने परिवार को चलाने में सहयोग करें ताकि मां अपने कर्तव्यों का पालन सही तरीके से कर सके योग शिविर में योग करने केबाद मदर डे मनाया गया सभी माताओं ने अपने अपने बच्चो को संस्कार वान बनाने संकल्प लिया योग शिविर में आशू वार्ष्णेय गीता वार्ष्णेय रीता अग्रवाल शिल्पी गुप्ता शशी राठौर हरदेवी कुसुम पांडेय कुलदीप वार्ष्णेय गौतम वार्ष्णेय सुबोध वार्ष्णेय स्यामपाल सिंह यादव सोबरन सिंह यादव रामनाथ सिंह यादव राजीव गुप्ता मालती देवी आदि मौजूद रहे योग शिविर में आज हमारे सम्मनीय सदस्य नरेश गुप्ता का जन्मदिन मनाया गया पत्नी के साथ आए नरेश गुप्ता का सभी योग प्रेमियों ने फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।  तथा उनको योग शिविर की तरफ से गिफ्ट गले पट्टा पहनाकर नरेश गुप्ता की लंबी उम्र की कामना की इस अवसर पर केला हलुआ का प्रसाद वितरण किया गया ।

Leave a Comment

और पढ़ें