Search
Close this search box.

पर्चा लेने से पूर्व ₹25000 की जमानत राशि का ट्रेजरी चालान के बावजूद भी प्रत्याशी को नहीं मिला पर्चा दाखिला का प्रपत्र।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: एके बिन्दुसार (चीफ एडिटर-BMF NEWS NETWORK)

वाराणसी में उड़ी लोकतंत्र की धज्जियां

वाराणसी। पूर्वाचल महापंचायत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं वाराणसी संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी मिंटू राजभर को परचा दाखिला प्रपत्र न मिलने पर धरना प्रदर्शन पर बैठे मिंटू राजभर प्याज रोटी खाते हुए और बोले अबकी बार सरकार आई तो सबको यहीं खाने को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि वाराणसी में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही है लोकतंत्र की व्यवस्था के तहत देश के प्रत्येक नागरिकों को चुनाव लड़ने का अधिकार है ऐसे में निर्वाचन आयोग को पूरी व्यवस्था सही रखनी चाहिए जिससे कि सभी लोग पर्चा ले सके और नामांकन कर सके लेकिन लोकतंत्र के व्यवस्था के खिलाफ कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि चुनाव लड़ने के अधिकार को छिना जा रहा हैं।
उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग से मांग करते हुए कहा कि इस समस्या का तुरंत निदान किया जाए अन्यथा कई उम्मीदवार अपने संवैधानिक अधिकारों से वंचित हो जाएंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें