Search
Close this search box.

अखिल भारतीय ब्राह्मण विकास परिषद ने परशुराम अवतरण दिवस काफी धूम धामं से मनाया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

झारखंड के धनबाद से कैमरा मैन राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

सिन्दरी (धनबाद)अखिल भारतीय ब्राह्मण विकास परिषद के तत्वावधान में संयोजक वेद प्रकाश ओझा के संयोजकत्व में परशुराम अवतरण दिवस पुजनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन विधी विधान से पुजा अर्चना ,पाठ हवन करके सुसंपन्न हुआ। पुजा पाठ हवन के पश्चात सभा का आयोजन हुआ उसके पश्चात विद्वत जन ब्राह्मण समाज के लोग प्रीति भोजन का आनंद लिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोमनाथ त्रिपाठी जी किए संचालन दिलीप मिश्रा जी किए धन्यवाद ज्ञापन अभय शंकर पाण्डेय जी ने किया। कार्यक्रम आयोजन के लिए वेदप्रकाश ओझा की प्रशंसा करते हुए वेद प्रकाश ओझा को सिंदरी नगर अध्यक्ष तथा परशुराम मंदिर निर्माण समिति का अध्यक्ष मनोनीत किए । कुमारी वैष्णवी दुबे, अभिज्ञान ठाकुर, श्रेयस मिश्रा को भगवान परशुराम अवतरण पर विशेष रुप बेहतरीन विचार रखने के लिए सोमनाथ त्रिपाठी, अशोक सिंह, सत्यदेव पाठक, निलम मिश्रा ने संयुक्त रुप से बुके,अंगवस्त्र देकर सम्मानित किए। अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यदेव पाठक जी अपने उद्बोधन में इतने कम समय में इतना बढ़िया आयोजन की सराहना करते हुए बेहतरीन संगठन निर्माण करने कि जिम्मेदारी दिए की बेहतरीन संगठन बनाकर अगली बार शानदार कार्यक्रम हो। विजय झा जी ने कहा की ब्राह्मणों को शिक्षा और नैतिकता पर विशेष ध्यान देना होगा खासकर परशुराम अवतरण दिवस के दिन परशुराम जी के आदर्श को मानते हुए उनके पौरुष का अनुसरण करते हुए नशा से दुर रहने का आह्वान किए ताकि नई पीढ़ी में गलत आदतें न जाएं । अशोक सिंह ने संगठन को मजबूत बनाने पर विशेष ध्यान देते हुए संगठन को सशक्त बनाने का आह्वान किए वहीं झामुमो प्रवक्ता श्रीमती निलम मिश्रा ने विस्तार से परशुराम जयंती पर प्रकाश डालते हुए एकजुट होने का आह्वान करते हुए बोलीं की जब जहां जरुरत हो मैं हाज़िर रहुंगी, संगठन महामंत्री बलराम दुबे ने एक एक ब्राह्मण को सदस्य बनाने का आह्वान किए । कार्यक्रम में मुख्य रुप से ए के मिश्रा, विक्रमा पांडेय, विजय पांडेय, आर के तिवारी, महेन्द्र पांडेय, अजय कुमार , अमर झा, प्रशांत पांडेय, राम सुन्दर दुबे , प्रशांत दुबे, राकेश तिवारी, अरविन्द पाठक, पंकज मिश्रा, तेजा दुबे, मनोज मिश्रा, सोमनाथ दुबे, पवन ओझा, नंदा दुबे, दामोदर दुबे, हरिश्चंद्र दुबे, आदित्य दुबे, रमेश दुबे, सत्येन्द्र नारायण पांडेय, आर के पाठक, जगनारायण दुबे, अमरनाथ दुबे, ए दुबे, बुल्गानि दुबे, रामु पाठक, बिनोद पाठक, गोपाल मुखर्जी, दीपक गिरी, गौरव झा, मंटू पांडे,बिरेन ओझा,श्यामल ओझा,सोनु ठाकुर, उमेश ठाकुर, संतोष ठाकुर उपस्थित होकर अपने उद्बोधन तथा उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाए।

Leave a Comment

और पढ़ें