Search
Close this search box.

कहाँ है शुक्रताल-

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: एके बिन्दुसार (चीफ एडिटर – BMF NEWS NETWORK)

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिले मुजफ्फरनगर के अंतर्गत शुक्रताल नामक गांव है जिसे आज लोग शुकतीर्थ के नाम से जानते हैं, शुक्रताल का प्राचीन नाम शुकतार था जो आज शुक्रताल हो गया शुकतार का अर्थ है एक ऐसा स्थान जिसे शुकदेव जी ने परीक्षित का तारण किया ।

क्या है आज शुक्रताल की महिमा-

शुक्रताल में आज भागवत कथा उच्च स्तर पर सुनाई जाती हैं वहां लाखों की तादात में भक्तगण कथा करवाने या सुनने आते हैं वहां आज भी वही वटवृक्ष है जिसे कहा जाता है कि इस वटवृक्ष के नीचे ही परीक्षित को शुकदेव जी ने भागवत कथा श्रवण कराई थी ।

क्या है उस वट वृक्ष की महिमा-

वह वटवृक्ष 5000 वर्ष से भी अधिक आयु का हो चुका है आश्चर्य की बात तो यह है कि उस वृक्ष के पत्ते 12 मास यानी कभी नहीं सूखता ना ही उस वृक्ष में पतझड़ होता है उस वृक्ष के और बट वृक्षों की तरह जड़ नहीं निकलती जो कि और बट वृक्षो में झूले की तरह जड़ें लटकती हैं वह इस बट वृक्ष में देखने को नहीं मिलती और तो और इस बट वृक्ष में श्री गणेश जी की मूर्ति के दर्शन होते हैं ।

Leave a Comment

और पढ़ें