Search
Close this search box.

ग्राम सभा व रोड के किनारे लगे शीशम के पेड़ों को अवैध रूप से किया गया कटान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ग्राम सभा व रोड के किनारे लगे शीशम के पेड़ों को अवैध रूप से किया गया कटान

रिपोर्ट – दिलीप सिंह राणा

पलिया कला खीरी के संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा सुमेर नगर में ग्राम सभा व चक रोड के किनारे लगे शीशम के पेड़ों को अवैध रूप से किया गया कटान सन 1992 में प्रधान द्वारा शीशम के पेड़ रोड के किनारे लगाए गए थे जिसको अपने खेत के सामने लगे हुए अपना समझते हुए ठेकेदार द्वारा कटवा दिया गया जिसकी जानकारी लोगों को मिलते ही संबंधित ग्राम सभा व चौराहों पर चर्चा का विषय बन गया जिसका पता चलते ही संबंधीत लेखपाल व संपूर्णानगर वन विभाग टीम द्वारा कटे हुए शेष बचे शीशम के टुकड़ों को जप्त किया गया खेत स्वामी जिन्होंने अपना समझकर कटवाया।


सैयद शाहिद अली, सिकंदर शर्मा, नरेश भारती, गिरजा शंकर इन लोगों ने ठेकेदार के माध्यम से पेड़ कटवाए लेखपाल व प्रधान प्रतिनिधि से बात किया गया तो उन्होंने बताया अवैध रूप से हुए कटान की लकड़ी बरामद कर ली गई है।


अगर वही विश्वसनीय सूत्रों की माने तो कटान वाले दिन की रात में दो ट्राली बढ़िया-बढ़िया शीशम के बोटे रात के अंधेरे का फायदा उठाकर ठेकेदार ले गया जिम्मेदारों द्वारा केवल मामला उजागर होने के कारण फॉर्मेलिटी पूरा किया गया।


वही ग्राम सभा सुमेर नगर में बीते दिनों शीशम के पेड़ों का कटान किया गया था जिसका विरोध करते हुए बृजेश सिंह ने तहसील में जाकर एसडीएम को शिकायत पत्र भी दिया था।

Leave a Comment

और पढ़ें