कृष्णकांत जायसवाल (ब्यूरो चीफ-मुम्बई)
विरांगना रानी लक्ष्मीबाई की नगरी झांसी से भारतीय कलचुरि जायसवाल सम्वर्गीय महासभा के दोनों संगठन (बसंतलाल जी व संजय जी) के एकीकरण की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन झांसी होटल एम्वियंस में संयुक्त संगठन के कोषाध्यक्ष भाई वीरेंद्र राय जी ने आवाहनीय की थी, जिसमें दोनों संगठन के करीब 100 राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने भाग लेकर एकीकरण को मुर्त रुप प्रदान किया।
ज्ञात हो कि विगत 10 मार्च 2024 को काशी में दोनों संगठनों के दस दस प्रमुख राष्ट्रीय पदाधिकारियों की उपस्थित में एकीकरण का प्रस्ताव नागपुर के प्रसिद्ध उद्योगपति , निको ग्रुप आंफ कम्पनी के मालिक भारतीय कलचुरि जायसवाल सम्वर्गीय महासभा के संरक्षक बाबू जी बसंतलाल साव जी ने दिया था|*
*आज एकीकरण की यह प्रक्रिया को मुर्त रुप दिया गया|*
*आज के इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से नव मनोनीत राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई लालचंद गुप्ता जी (मुम्बई), महासचिव भाई राकेश जायसवाल (सीधी-आनलाइन), बाबूजी बसंत लाल साव व बाबूजी वेदकुमार जायसवाल (दिल्ली-आनलाइन) , आयोजक व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भाई वीरेंद्र राय जी (झांसी)_ भाई चंद्रप्रकाश जी (मुरैना- संपादन), मनोहर चौकसे, अजय जायसवाल, कृष्ण कुमार जायसवाल, रामगोपाल डडसेना,बहन प्रमिला राय (महिला सभा अध्यक्ष), बहन सुमन राय, बहन उषा राय, भाई कैलाशनाथ जायसवाल,भाई बी डी राय, भाई रामस्वरूप जी, भाई गोपाल प्रसाद जायसवाल (राष्ट्रीय अध्यक्ष-गांधियन पीपुल्स पार्टी), भाई हरिशंकर राय, भाई कुलदीप जी, भाई प्रदीप जायसवाल (बनारस), भाई श्रीराम जी, भाई राजहंस जी, भाई हरिशंकर राय जी, भाई भगवान दास जी, भाई संजीव जायसवाल जी, भाई राकेश शिवहरे जी, बहन स्वाति जायसवाल (●´∀`●), बहन डाली मानवीय, भाई रवि राय जी, भाई संजीव राय जी, भाई अनुप शिवहरे जी, भाई राजीव गुप्ता जी, भाई ओमप्रकाश डडसेना जी, भाई अमृत लाल जी, भाई रामकुमार गुप्ता जी, भाई सतीश जायसवाल जी, भाई अनिल जायसवाल जी, भाई रामेश्वर राय जी, भाई जगदीश मेवाडा जी, भाई भरत राय जी, भाई महेश राय जी , भाई सुरेंद्र राय जी ने भागीदारी कर एकीकरण किया|*
*आमंत्रित अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा (अजय-अशोक गुट) के अध्यक्ष भाई अशोक जायसवाल एस एम टी), महासचिव भाई अटल गुप्ता जी, भाई अजय कुमार जायसवाल जी, भाई प्रदीप जायसवाल जी, बाबूजी अजय कुमार जी, भाई शैलेंद्र जायसवाल जी, भाई ओमप्रकाश जायसवाल जी, भाई नवीन प्रकाश सिंह जी, भाई कृष्णकांत जी, भाई सहित सैकड़ों सजातीयों ने भागीदारी की|
बधाई बधाई बधाई