Search
Close this search box.

ब्लाक संसाधन केंद्र बभनी पर शिक्षा मित्रों ने विभिन्न मांगों को लेकर भरी हुंकार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: शकीर अख़्तर (संपादक -BMF NEWS NETWORK)

  • मुख्यमंत्री को नामित ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौंपा

बभनी। ब्लाक संसाधन केंद्र बभनी पर शिक्षामित्र संगठन ने विभिन्न मांगों को लेकर हुंकार भरी। शिक्षामित्र लगातार कयी वर्षों अपने अल्प मानदेय सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर आन्दोलनरत है लेकिन सरकार की तरफ से कोई ठोस आश्वासन न मिलने के कारण चेतावनी स्वरूप सोमवार को मुख्यमंत्री नामित ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौंपा।

सोमवार को आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में ब्लाक संसाधन केंद्र बभनी पर शिक्षामित्रों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को नामित ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौंपा।जिसमें समस्त शैक्षिक संगठनों के ब्लाक अध्यक्ष व महामंत्री मौजूद रहे। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष मो आरिफ , राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लाक अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता, उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ के ब्लाक महामंत्री सुनील सिंह अनुदेशक संघ के ब्लाक अध्यक्ष श्याम चरण अपने समर्थन के साथ मौजूद रहे।बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष अफजल अहमद ने कहा कि शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों की समस्या को लेकर सरकार गम्भीर नहीं हुआ तो ब्लाक प्रदर्शन कार्यक्रम के बाद जनपद स्तरीय धरना प्रदर्शन व प्रदेश में अनिश्चितकालीन कालीन प्रदर्शन की तैयारी संगठन कर रहा है।ब्लाक अध्यक्ष रविन्द्र पांडेय ने कहा कि सरकार शिक्षामित्र अनुदेशकों की समस्या को गम्भीरता से नहीं लेंगे तो शिक्षामित्र बड़े आन्दोलन को बाध्य होंगे।इस दौरान जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम चन्द्र , चन्द्रशेखर पाण्डेय, कृष्णकांत सिंह यादव, चन्द्रसेन पाण्डेय ,शकीर अख़्तर,शम्भू प्रसाद,जाम सांय ,ममता गुप्ता,शमीमा , अखिलेश पटेल, संजय कुमार, मुनेश्वर जायसवाल, अनिल कुशवाहा, मुस्तकीम, अमीत, हीना यूसूब कुमार,विनय कुमार, सुनील कुमार, सम्भू प्रसाद, ममता देवी सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षामित्र व अनुदेशक मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें