Search
Close this search box.

रात को ट्रेनी महिला दरोगा को कमरे में बुलाने क़ी डिमांड करने पर SHO सस्पेंड, सब इंस्पेक्टर पर भी गिरी गाज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: एके बिन्दुसार (चीफ एडिटर- BMF NEWS NETWORK)

UP के आगरा मे ट्रेनी लेडी सब इंस्पेक्टर गुलशन को प्रताड़ित करने वाले रंगीन मिज़ाज़ एत्माद्दौला SHO दुर्गेश कुमार मिश्र और SI अमित प्रसाद को सस्पेंड कर दिया गया है। महिला SI ने SHO पर संगीन आरोप लगाए थे।

शिकायती पत्र मे संगीन आरोप…

शिकायत में लिखा, कि होली के दिन SHO ने उसे ऑफिस में बैठाकर रखा। उसके साथ गलत हरकत करने का प्रयास किया। विरोध करने पर धमकाया। कहा कि बात नहीं मानी तो तुम्हारी खिलाफ रिपोर्ट दे दूंगा। नई नौकरी है छूट जाएगी। आए दिन मुझे आवास पर बुलाने की कहते हैं। कहते हैं मेरे आवास पर सोया करो। जब मैंने थाने के बाहर कमरा लेने को कहा तो इंस्पेक्टर नाराज हो गए। बौखलाकर उसकी जीडी में रपट लिखा दी। कहने लगे थाने के बाहर कमरा नहीं लेना है। हाल ही में वह छुट्टी गई थी। इस दौरान की उसकी लोकेशन निकलवाई गई।

घर पर शादी के लिए मना करने का दबाव…
प्रशिक्षु महिला दरोगा ने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि इंस्पेक्टर उससे कहते हैं कि घर पर शादी की मना कर दो।

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन