Search
Close this search box.

Varanasi Weather : सोनभद्र के पास अटका मानसून,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: एके बिन्दुसार (चीफ एडिटर BMF NEWS NETWORK)

  • सोनभद्र के पास अटका मानसून,
  • जल्द बनारस में देगा दस्तक, बारिश का अलर्ट_

वाराणसी। छत्तीसगढ़ व एमपी के रास्ते मानसून सोनभद्र के करीब पहुंचकर अटक गया है। मानसून जल्द वाराणसी में दस्तक दे सकता है। इसके बाद झमाझम बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। तेज बारिश के बाद तापमान और नीचे जाएगा। वहीं लोगों को उमसभरी गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। वाराणसी में प्री मानसून की बारिश का दौर जारी है। रोजाना शहर के किसी न किसी इलाके में बूंदाबादी हो रही है। इससे मौसम खुशनुमा बना हुआ है। लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है। इससे हीट वेव व धूप के समय दिन में खाली रहने वाली सडकों पर पूरे दिन चहल-पहल और लोगों की भीड़ दिख रही है। सोमवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रहा। मानसून के मंगलवार की शाम तक वाराणसी में दस्तक देने के आसार हैं। सोनभद्र से आगे बढ़ते हुए मानसून वाराणसी पहुंचेगा। ऐसे में वाराणसी समेत आसपास के जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन