Search
Close this search box.

होली लाइट पब्लिक स्कूल में मनाया गया Mother’s Day, माताओं को किया गया सम्मानित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: शकीर अख़्तर (सम्पादक – BMF NEWS NETWORK)

बभनी (सोनभद्र) विकासखंड बभनी में स्थित होली लाइट पब्लिक स्कूल में शनिवार को बड़ी धूम-धाम से मातृ दिवस मनाया गया।
हाॅली लाइट पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य श्याम नारायण पांडे के अध्यक्षता में Mother’s Day Celebration कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पूनम विश्वकर्मा द्वारा फीता काटकर व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।
छात्र-छात्राओं ने अपनी माता के प्रति अपनी भावनाओं को विभिन्न रूपों में प्रदर्शित किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां के प्रति एक खूबसूरत गीत से हुई।
स्कूल के प्रांगण में मधुर आवाज गूंज रही थी जो उनकी माता के प्रति उनके प्यार को व्यक्त कर रही थी।
किसी ने मां के लिए गुलदस्ता बनाया, तो किसी ने मां की ममता को शब्दों में पिरोया। कोई मॉं की की सीख को साझा करता दिखा तो किसी ने मम्मी को भगवान की बने सबसे सुंदर चीज बताया। कार्यक्रम में बच्चों ने अपने-अपने तरीके से मां के प्रति प्यार जताया।
विद्यालय परिवार ने मम्मियों का सम्मान कर इस मौके को और खास बना दिया। जिसकी क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि समाज सेविका सुशीला रावत, शिक्षक इमरान खान, संतोष जायसवाल, शिक्षिका सबा, उम्मे लाइबा, पूजा गुप्ता, मिनाक्षी, श्वेता जायसवाल, समशुल सहित अन्य शिक्षक -शिक्षिका एवं माताएं मौजूद रहीं।

Leave a Comment

और पढ़ें