Search
Close this search box.

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से जदयू के उम्मीदवार देवेश चंद्र ठाकुर के चुनावी सभा में बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संबोधन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: कुलरंजन झा (सीतामढ़ी)

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से जदयू के उम्मीदवार देवेश चंद्र ठाकुर के चुनावी सभा में बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संबोधन हुआ। रुन्नीसैदपुर विधानसभा अंतर्गत गाढ़ा उच्च विद्यालय के मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा आपके हित के लिए काम किया हूं बिहार के लिए 2005 से कम किया हूं।बिहार में घर से बाहर निकलना मुश्किल था डर का माहौल था हिंसा लूट अपराध में बिहार डूबा हुआ था। 2005 से काम किया हूं ।बिहार में डर और भय को खत्म किया।सबके लिए काम किया हूं । पिछड़ा अति पिछड़ा अनुसूचित जाति जनजाति सबका सम्मान किया। शिक्षा स्वास्थ्य सड़क बेहतर हुए है। विपक्ष ने परिवार को आगे बढ़ाया ।पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया ।बेटा बेटी के लिए काम किया। नौ बच्चे पैदा किया।विपक्ष की पार्टी बीवी बच्चों परिवार की पार्टी है। मेरे लिए पूरा बिहार मेरा परिवार है ।पहले बहुत कम बच्चे पढ़ते थे। स्वास्थ्य की कमी थी। आज शिक्षा और स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है ।देर रात तक लोग सुरक्षित हैं ।
हिंदू मुस्लिम झगड़ा बंद हो गया है। सबके लिए काम किया हूं।बिहार को विकसित बिहार बनाया। बिहार में सीतामढ़ी जिले में बाढ़ के कारण चार महीना कोई बाहर नहीं जाता था ।बाढ़ से तबाही होती थी सीतामढ़ी में सबसे ज्यादा पुल पुलिया और सड़क का काम किया।सबसे पहले कटौझा में पुल बना।
यहां इंजीनियरिंग कॉलेज मेडिकल कॉलेज पॉलिटेक्निक कॉलेज खोला ।बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए पोशाक योजना साइकिल योजना देकर शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाई ।उच्च माध्यमिक विद्यालयों की संख्या बढ़ी ।लड़की के इंटर पास होने पर 25000 स्नातक करने पर 50000 की छात्रवृत्ति दिए ।लड़का लड़की दोनों पढ़ रहे हैं ।लड़का और लड़की के शिक्षा के कारण समझदारी बढ़ी। शिक्षा के कारण ही प्रजनन दर में कमी आई ।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 11000 मरीज रोज दिखा रहे हैं। हर तरह काम किया गया है। बिहार का विकास किया गया है। मुसलमानों के लिए कब्रिस्तान की घेराबंदी कर दिया गया ।अभी तक 8000 कब्रिस्तान का घेराबंदी हो चुका है।अब 1000 कब्रिस्तान की घेराबंदी आगे करना है ।साथ-साथ रहे हैं कभी भी आपस में झगड़ा नहीं हुआ है। सबके लिए काम किए हैं।
1995 से भाजपा के साथ हैं आगे भी रहेंगे। हमें विपक्ष से सचेत रहना है। गांव-गांव के लोगों को हर घर बिजली शुद्ध पेयजल शौचालय देने का काम किया गया है ।अबतक आठ लाख सरकारी नौकरी दिया जा चुका है ।अभी हमे दो लाख नौकरी देने का लक्ष्य है जिसे पूरा करना है। महिला को ग्रामीण और नगर इकाई में 50% आरक्षण देकर प्रतिनिधि बनाया गया है ।सभी सरकारी सेवा में महिला को 35% आरक्षण देकर उसे नौकरी मिल रही है और महिला सशक्तिकरण किया जा रहा है ।जीविका दीदी को आर्थिक सहायता देकर उसे जीवन जीने का अधिकार दिया जा रहा है ।
बिहार में माता सीता की जन्म भूमि पुनौराधाम के विकास के लिए 72 करोड़ की नई योजना स्वीकृत कर दी गई है। 50 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। पुनौराधाम का विकास निश्चित ही किया जाएगा प्रखंड कार्यालय अंचल कार्यालय का निर्माण हो चुका है ।अब पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। बिहार में चालीस की चालीस सीट राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन जीतेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। सीतामढ़ी से अधिक से अधिक वोट से उम्मीदवार देवेश चंद्र ठाकुर ठाकुर को जिताना है।
जदयू उम्मीदवार देवेश चंद ठाकुर ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा बिहार में विकास से बदलाव लाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं ।सड़क बिजली स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण परिवर्तन हुए बिहार की सड़क सर्वश्रेष्ठ सड़क बनी ।आवागमन आसान हुआ ।जिले में इंजीनियरिंग मेडिकल कॉलेज खुला ।सीतामढ़ी माता सीता की जन्म भूमि है इसलिए इसका विकास श्री राम जन्मभूमि अयोध्या धाम की तरह किया जाएगा ।जनता का पूर्ण समर्थन प्राप्त है ।लोकसभा चुनाव में भारी मतों से जीतकर चीनी मिल को चालू करने का प्रयास किया जाएगा ।सीतामढ़ी शहर को रेलवे कनेक्टिविटी से जोड़ने का बेहतर कार्य होगा ।धार्मिक और पर्यटन दृष्टिकोण से सीतामढ़ी का सर्वांगीण विकास किया जाएगा। जाति धर्म मजहब पार्टी से ऊपर उठकर सबका काम किया हूं।आगे भी सबकी सेवा करूंगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का मान सम्मान विदेश में बढ़ाए है। देश के गरीब के लिए योजनाओं का लाभ दिया है। इसलिए देश की जनता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। हमारे सहयोगी घटक दलों के नेता भी आपसी एक जुटता से चुनाव लड़ रहे हैं ।और सीतामढ़ी लोकसभा में इतिहास रचा जाएगा।
आज के आज की सभा में जदयू जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुशवाहा, राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ,विधायक पंकज मिश्रा, विधान पार्षद रेखा कुमारी ,विधायक दिलीप राय, पूर्व सांसद सीताराम यादव ,पूर्व सांसद रामकुमार शर्मा ,पूर्व मंत्री रंजू गीता ,पूर्व विधायक खालिद अंसारी ,अधिवक्ता विमल शुक्ला,जिला अध्यक्ष ऋषिकेश झा ,जिलाध्यक्ष बृजेश माझी ,रेखा गुप्ता ,ऋषिकेश ठाकुर ,प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह ,मनोज सिंह ,प्रहलाद महतो, कविंद्र कुशवाहा, पिंकी कुशवाहा, सदरे आलम, इरफान अहमद ,मेजर हैदर इकबाल,सुधांशु कुमार, देवेंद्र शाह शंकर बैठा ,मनोज कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें