Search
Close this search box.

मानवता की मिसाल: उल्लू के बच्चे को पाल रहे पशु चिकित्साधिकारी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एटा से निशा कांत शर्मा की विशेष रिपोर्ट
एटा के जिला पशु हॉस्पिटल में तैनात चिकित्साधिकारी दिनेश कुमार के हाथ मे उल्लू के बच्चे को खिलाते देखा तो हमारे यूपी हैड देवेन्द्र शर्मा देवू ने अचानक उनसे पूंछा कि आप इस पंक्षी को बहुत ही प्यार दुलार से खिला रहे हैं, तो उन्होंने बताया कि यह उल्लू का बच्चा है, मैं इसको जब तक नही खिला लेता मुझे संतुष्टि नहीं मिलती है।उल्लू का बच्चा भी उनसे इतना हिलामिला लग रहा था कि उसको पिंजड़े में रखने को जब डॉ साहब ने अपने अधीनस्थ को कहा तो वह उल्लू का बच्चा पिंजड़े में जाने में आना कानी कर रहा था।देवू शर्मा के पूंछने पर डॉ साहब ने बताया कि ये मुझे अचानक मिला और मैं इसको बड़े ही प्यार से पाल रहा हूँ।यह भी मेरे साथ खेलते हुए खुशी महसूस करता है।डॉ साहब का पंक्षी प्रेम देखकर देवू शर्मा अभीभूत हो गए।ये मानवता की मिसाल का जीता जागता उदाहरण है।

Leave a Comment

और पढ़ें