Search
Close this search box.

बभनी में बहुजन समाज पार्टी ने किया एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट : शकीर अख़्तर (सोनभद्र)

बभनी, सोनभद्र। बभनी के चीकू टोला में बसपा के दुद्धी विधानसभा प्रभारी संजय कुमार गोंड की अध्यक्षता में आयोजित एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से हुंकार भरते हुए बसपा नेताओं ने हाथी की जमीन तैयार करते हुए बसपा के लोक सभा राबर्ट्सगंज प्रत्याशी धनेश्वर गौतम एवं उप चुनाव दुद्धी विधानसभा प्रत्याशी रवि सिंह खरवार को विजय श्री दिलाने की अपील की। कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष बी. सागर ने कहा एकमात्र बसपा ही बहुजन समाज के हित में काम करती हुई नजर आ रही है। आज भी केवल बसपा ही बाबा साहब के आदर्शों पर चलते हुए दलितों पिछड़ों व अल्पसंख्यकों की आवाज बुलंद करने का काम करती है। टिकट वितरण में सर्वसमाज की भागीदारी का उल्लेख करते हुए काशीराम की प्रचलित नारे जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी की बात कही। मुख्य अतिथि गुड्डू राम चमार कहा कि बहन कुमारी मायावती जी द्वारा बहुजन समाज के महापुरुषों के नाम पर जिलों का गठन करने तथा उनको संवारने का काम किया जबकि समाजवादी पार्टी द्वारा सत्ता में आते ही जिलों का नाम बदलने तथा बसपा सरकार द्वारा किए गए कामों को अवरुद्ध करने का लगातार प्रयास किया गया। भाजपा पर हमला बोलते हुए बसपा के लोक सभा क्षेत्र 80 के प्रत्याशी धनेश्वर गौतम ने कहा कि भाजपा आरक्षण को खत्म करने की कुटिल चाल चलते हुए सरकारी संस्थाओं को बेचने का काम कर रही है।

वहीं वक्ताओं ने कहा कि इंडिया और एनडीए गठबंधनों को ठुकरा कर जनता बसपा प्रत्याशी को लोकसभा में भेजने का काम करेगी। मुख्य अतिथि मिर्जापुर मण्डल प्रभारी गुड्डू राम चमार ने अपने संबोधन के दौरान भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और उपस्थित जनता से बहुजन समाज के हित में मतदान करने की अपील की। जाति पर न पाती पर बटन दबेगी हाथी पर का नारा देते हुए कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर अपनी बात को मुखरता से रखने की नसीहत दी।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद गौतम, अविनाश शुक्ला, डॉक्टर ओपी मोर्य, पूर्व विधायक प्रत्याशी देवसाय गोंड, अवधेश विश्वकर्मा, अमन मौर्य रहे। कार्यक्रम में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया जिसमें विधानसभा अध्यक्ष संदीप भारती, विधानसभा उपाध्यक्ष राजू गुप्ता, मोहम्मद वकील, राजेश धुशिया, बाबूराम प्रजापति, बभनी सेक्टर अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भारती, परसा टोला सेक्टर अध्यक्ष रामलाल, चपकी सेक्टर अध्यक्ष राम सुभग, भंवर सेक्टर अध्यक्ष वासुदेव भारती, डॉक्टर देवेंद्र कुमार, राजेश रावत, रामपाल खरवार, राम सूरत खरवार, सरजू धरकार, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बद्री प्रसाद, राम रतन खरवार सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस दौरान मिर्जापुर मंडल प्रभारी गुड्डू राम चमार द्वारा रवि सिंह खरवार को फूल माला पहनाकर उपचुनाव दुद्धी विधानसभा 403 का प्रत्याशी घोषित किया गया। जिससे कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ गई।
कार्यक्रम का संचालन राम विचार गौतम द्वारा किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें