सिंदरी के साईं मंदिर में साईं बाबा की17 वें स्थापना दिवस समारोह काफी धूम धाम से मनाया गया समारोह में धनबाद के एस एस पी एवं सांसद हुए उपस्थित।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

NEWS BMF के लिए झारखंड धनबाद से कैमरा मैन राज कुमार शर्मा के साथ ब्यूरो चीफ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

सिंदरी-धनबाद ओम श्री साई संस्थान में साई बाबा के 17वें

स्थापना दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। साईं संस्थान के संस्थापक सह संगरक्षक रविन्द्र कुमार सिंह के बुलावे पर धनबाद जिला के कप्तान एसएसपी हृदीप पी. जनार्दन अपने दलबल के साथ पहुँचे। श्री जनार्दन को साईं मंदिर के गेट पर पुष्पगुछ दे कर शहर के सम्मानित लोगों ने स्वागत किया, उसके बाद मंदिर में पूजा कराकर, उन्हें भोग प्रसाद दिया गया। उसके बाद बाबा साईं नाथ की पालकी शहर भ्रमण के निकाली गई, जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपनी सहभागिता दी। भक्त गणों में महिला पुरुष बच्चे शामिल थे सभी अपने हाथो में झंडा लिए साईं बाबा के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।

मंदिर परिसर में सुबह से भक्तों की अपार भीड़ देखी गई।

भक्तों में जेएमएम के जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह ने एसएसपी एच पी जनार्दन को पुष्पगुक्ष एवं मंदिर कमिटी की ओर से अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया गया। वही पूर्व पार्षद सह भाजपा नेता दिनेश सिंह, विदेशी सिंह, जन अधिकार मंच के अध्यक्ष रंजीत कुमार, राजू पाण्डेय, ब्रजेश सिंह, चंद्रशेखर झा, पवन शर्मा, रंजीत सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

साईं मंदिर में पहुँचे धनबाद सांसद ढूलु महतो :

साईं मंदिर के संगरक्षक श्री सिंह के विशेष बुलावे पर सांसद ढूलु महतो अपने टीम के साथ पहुँचे एवं साईं बाबा के चरण में शिश रख कर पुरे जिला के लिए स्वास्थ, समृद्धि एवं सुख की कामना की। मंदिर कमिटी की ओर से सांसद श्री महतो को भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया एवं भोग प्रसाद ग्रहण कराया गया।

ढूलु महतो के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं में ग्रामीण जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, सिंदरी नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक, शैलेश सिंह, इंद्र मोहन सिंह, रासबिहारी पाठक, शशि सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

सह्याद्री प्रतिष्ठानच्या वतीने स्वराज्याचे आरमार,शस्त्रे व चंदनाचे हाताचे ठसे असलेला छत्रपती शिवाजी महाराजांचा दस्त पाहण्यासाठी बाल गंधर्व नाट्य मंदिर पुणे येथील प्रदर्शनास पुणेकरांचा मोठा प्रतिसाद

🙏जय गुरु देव जय भीम 🙏 अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर 9 मार्च 2025 को छत्तीसगढ़ सर्व रविदास समाज महिला सम्मलेन महिला गठन एवं छत्तीसगढ़ सर्व रविदास समाज जिला इकाई रायपुर का शपथ ग्रहण समारोह प्रायोजक छ. गढ़. सर्व रविदास समाज द्वारा सम्पन किया गया ।  रिपोर्ट -लक्ष्मी बर्वे चेयरमैन महिला सेल छत्तीसगढ़।

सह्याद्री प्रतिष्ठानच्या वतीने स्वराज्याचे आरमार,शस्त्रे व चंदनाचे हाताचे ठसे असलेला छत्रपती शिवाजी महाराजांचा दस्त पाहण्यासाठी बाल गंधर्व नाट्य मंदिर पुणे येथील प्रदर्शनास पुणेकरांचा मोठा प्रतिसाद

🙏जय गुरु देव जय भीम 🙏 अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर 9 मार्च 2025 को छत्तीसगढ़ सर्व रविदास समाज महिला सम्मलेन महिला गठन एवं छत्तीसगढ़ सर्व रविदास समाज जिला इकाई रायपुर का शपथ ग्रहण समारोह प्रायोजक छ. गढ़. सर्व रविदास समाज द्वारा सम्पन किया गया ।  रिपोर्ट -लक्ष्मी बर्वे चेयरमैन महिला सेल छत्तीसगढ़।