सिंदरी गौशाला ओ पी परिसर में होली त्योहार को लेकर हुई शान्ति समिति की बैठक।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

NEWS BMF के लिए झारखंड धनबाद से कैमरा मैन राज कुमार शर्मा के साथ ब्यूरो चीफ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

सिंदरी, धनबाद। सिंदरी गौशाला ओपी परिसर में होली को लेकर शांति समिति की बैठक गौशाला ओपी प्रभारी रवी कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से होली का त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया। अपील की गई कि किसी तरह का हुड़दंग नहीं होने पाएं और न ही जबरन किसी पर रंग डालें। हुड़दंग मचाने वालों पर शक्त कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही गई। होली पर पुलिस की टीम नियमित रूप से गश्त करेगी। चौक चौराहों पर पुलिस की टीम सादे लिबास में भी रहेगी। सोसल मीडिया पर भरकाऊ फोटो वीडियो ना ही भेजें और ना ही शेयर कीजिए। गौशाला ओपी के अंतर्गत रस ड्राइविंग एवं नशे की हालत में ड्राइविंग करते पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।होली के दिन शराब दुकान को बंद रखने तथा अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की हुई। प्रभारी ने जनप्रतिनिधि से अनुरोध किया कि कही भी कोई घटना की आशंका या घटित घटना हो उसकी जानकारी थाना में दें ताकि समय पर पीड़ित को सेवा मिल सके।
बैठक में प्रभारी रवी कुमार सिंह, एसआई सत्यानंद कुमार, पवन प्रभात उरांव, एएसआई सुनील मुर्मू, हरेंद्र मरांडी, बीरेंद्र कुमार के अलावा शांति समिति के लोगों में जन अधिकार मंच के अध्यक्ष रंजीत कुमार, देवनन्दन सिंह, अशोक सिंह, दसरथ ठाकुर, बिरंची महतो, सोनू सिंह, कारण महतो, रमेश सिंह, दुलाल महतो, ललन ठाकुर, बेजन्ति देवी, चूमकी देवी, संगीता देवी, भास्कर दोषी, करनेश सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें