अमित अग्रवाल,गिरिडीह ब्यूरो
आज झारखंड सरकार के माननीय मंत्री नगर विकास उच्च तकनीकी शिक्षा व पर्यटन मंत्री श्री सुदिव्य कुमार सोनू से विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला अध्यक्ष नारायण महतों एवं जिला महासचिव सुखदेव हाजरा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल मिला।
सहायक अध्यापकों को वेतनमान/वेतनमान समतुल्य मानदेय, अनुकंपा का लाभ, सेवानिवृति 62 वर्ष तक किए जाने, शहरी क्षेत्रों में 4% की वृद्धि का लाभ, आकलन पास को भी टेट के समकक्ष सुविधा मुहैया कराए जाने से संबंधित प्रस्ताओं को माननीय मंत्री के समक्ष रखा गया।
मंत्री जी ने शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि तमाम सवालों को लेकर अविलंब शिक्षा मंत्री श्री रामदास सोरेन जी से बात कर राज्य स्तरीय विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक बुलाकर जल्द समस्याओं का समाधान कर लिया जाएगा।
साथ ही गिरिडीह जिले में 269तथा देवरी प्रखण्ड के 47 सहायक अध्यापकों का मानदेय भुगतान करीब एक लम्बे समय से बाधित है किंतु जिला पदाधिकारी इस मामले पर कोई साकारात्मक पहल की ओर कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं जो बिल्कुल दुर्भाग्यपूर्ण है।
विभागीय अधिकारी जल्द इस मसले पर विचार नहीं करेंगे तो निश्चित रूप से जिले के तमाम सहायक अध्यापक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
मौके पर शिष्टमंडल में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष नारायण महतों जिला महासचिव सुखदेव हाजरा, गिरिडीह प्रखण्ड सचिव मनोज कुमार शर्मा, बक्शी रमेश, ठाकुर दास, शहाबुद्दीन उर्फ गुड्डू अंसारी, पीरटांड़ सचिव सुरेश प्रसाद महतों, राधेश्वर महतों सहित अन्य लोग मौजूद थे।