अमित अग्रवाल,गिरिडीह ब्यूरो
गिरिडीह:-बरगंडा रोड स्थित गोवर्धन लाल नर्सिंग होम में आंखों की बीमारी का इलाज एवं मोतियाबिंद का ऑपरेशन आयुष्मान भारत के तहत मुफ्त में शुरू हो गया है। शनिवार शाम 5 बजे इसकी जानकारी नर्सिंग होम से दी गई। बताया गया कि इसके तहत शनिवार को तीन मरीजों का मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया गया। गोवर्धन लाल नर्सिंग होम के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. विनय गुप्ता द्वारा यह ऑपरेशन किया गया। बताया गया कि 70 वर्ष से ऊपर के सभी मरीजों का इलाज मुफ्त में किया जाएगा। साथ ही 70 वर्ष के सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया जाएगा, चाहे वह किसी भी वर्ग के हों, उनका मोतियाबिंद का इलाज मुफ्त में किया जाएगा। इससे पहले आयुष्मान भारत योजना के तहत सर्जरी, लेप्रोस्कोपिक, यूरोलॉजी, हड्डी आदि से संबंधित सर्जरी गोवर्धन लाल नर्सिंग होम में मुफ्त में की जाती थी। अब आंखों का इलाज भी यहां आयुष्मान भारत के तहत मुफ्त में किया जाएगा। निश्चित रूप से यह सुविधा शुरू होने से गरीब और सामान्य तबके के लोगों को इसका काफी लाभ मिलेगा।