चोपन थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: सत्यदेव पांडे ( ब्यूरो चीफ- सोनभद्र)

चोपन। आगामी महाशिवरात्रि और होली पर्व के मद्देनजर चोपन थाना परिसर में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चौरसिया की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, पूजा आयोजकों, और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने उपस्थित लोगों से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। साथ ही, होली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में उपस्थित लोगों ने भी अपने सुझाव दिए और पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस टीम लगातार गश्त करेगी और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। इस मौके पर डाला चौकी इंचार्ज आशीष पटेल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक उमाशंकर यादव, अभय यादव, राजन जायसवाल,सत्यप्रकाश तिवारी, रामकुमार अग्रवाल,राकेश गोयल,पुनीत पांडेय,भानु प्रताप,नरसिंह कुशवाहा, सूर्य प्रकाश शर्मा,महफूज आरिफ,संजय कुमार,महेश यादव,दीपू शर्मा, सलीम कुरैशी, नागेंद्र यादव,अनिल जायसवाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें