कंपोजिट विद्यालय बभनी में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव अभ्युदय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: शकीर अख़्तर (संपादक -BMF NEWS NETWORK)

बभनी (सोनभद्र) । कम्पोजिट विद्यालय बभनी में शनिवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री प्रेमशंकर राम के निर्देशन व वरिष्ठ शिक्षक विनोद कुमार के अध्यक्षता में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव अभ्युदय कार्यक्रम का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने नाटक, कहानी, कविता सहित विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

oplus_0

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष लालकेश कुशवाहा, विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी प्रेम शंकर राम एवं समाजसेवी नंद कुमार नंदू द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अफजल अहमद भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

oplus_0
oplus_0
oplus_0

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसमें नाटक, कहानी, कविता व अन्य कलात्मक कार्यक्रमों को दर्शकों ने खूब सराहा। इसके साथ ही शारदा संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया,
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि लालकेश कुशवाहा ने शिक्षा में सांस्कृतिक गतिविधियों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है तथा उनकी रचनात्मकता को बढ़ावा मिलता है।

इस अवसर पर भाजपा के मण्डल उपाध्यक्ष जवाहर लाल जोगी, उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मुहम्मद आरिफ, उपाध्यक्ष राजेश अग्रहरि, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता, हाॅली लाइट पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्याम नारायण पाण्डेय, राम जीत पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अभय यादव, वरिष्ठ शिक्षक श्याम लाल, एमआरपी पुष्पेन्द्र कुमार विमल, प्रभारी प्रधानाध्यापक शशि शंकर श्रीवास्तव, भगवान दास, अनिल कुमार, प्रवीण सिंह, रमेश चंद्र कुशवाहा, दीप माला, रीमा , अनुदेशक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्याम चरण, सुरेन्द्र, रविन्द्र नाथ गुप्ता, मुकेश त्रिपाठी, विजय समेत अन्य शिक्षक, अभिभावक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों ने सफल आयोजन के लिए सभी विद्यार्थियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन कमलेश कुमार द्वारा किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें