मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले नरसिंहपुर के वरिष्ठ पत्रकार एवं भारतीय मीडिया फाउंडेशन मध्य प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता को मिली जान से मारने की धमकी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: एके बिन्दुसार (चीफ एडिटर -BMF NEWS NETWORK)

  • भारतीय मीडिया फाउंडेशन ने नामजद अपराधियों की गिरफ्तारी करने एवं कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए आंदोलन करने का किया ऐलान

नई दिल्ली- भारतीय मीडिया फाउंडेशन मध्य प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता हेमराज विश्वकर्मा को जान से मारने की धमकी मिलने पर गंभीरता से लिया गया है।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एके बिंदुसार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बालकृष्ण तिवारी ने ऐलान करते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर अपराधियों को अपराध करने की छूट नहीं मिलनी चाहिए।

उन्होंने संगठन के प्रदेश प्रवक्ता को जान से मारपीट की धमकी दिए जाने वाले नामजद अपराधियों को गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर कड़ी से कड़ी कार्रवाई नहीं होती है तो सड़कों पर उतरकर पूरे देश भर में हमारे मीडिया अधिकारी एवं पदाधिकारी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
उन्होंने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू न किए जाने के कारण अपराधियों का हौसला बुलंद है आए दिन पत्रकारों का उत्पीड़न आम बात हो गई है।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन की ओर से देश के समस्त पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा सभी पत्रकार एवं मीडिया संगठनों से अपील की गई है कि घटना का जोरदार विरोध करें और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग करें।

Leave a Comment

और पढ़ें