एएसपी ने जिला न्यायालय का किया औचक निरीक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

एटा ! अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने न्यायालय परिसर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य द्वार पर लगे स्कैनर और मेटल डिटेक्टर को चेक किया गया। तत्पश्चात कोर्ट परिसर का भ्रमण करते हुए अधिवक्ताओं से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने न्यायालय के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया। न्यायालय परिसर की चेकिंग की और वहां खड़े वाहनों की डिग्गी व परिसर में रखे डस्टबिनों को विधिवत चेक किया, आने जाने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ की गई तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि आज जिला न्यायालय में औचक निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान गेट पर सुरक्षा के मद्देनजर चेकिंग की गई। आम जनमानस के लिए गेट पर लगे स्कैनर को चेक किया गया है। इसी क्रम में वहाँ पर लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक किया गया है तथा पूरे परिसर का भ्रमण करते हुए सुरक्षा संबंधी सभी व्यवस्थाओं को चेक किया गया है। न्यायालय के सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया। सभी कैमरों की स्थिति को देखा गया और संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें