भारतीय मीडिया फाउंडेशन के मीडिया अधिकारी एवं पदाधिकारी तथा सदस्यों के लिए सुपर योजना लागू।
**************************
18 जनवरी से सदस्यता अभियान के तहत जो भी आप प्राथमिक सदस्य एवं सक्रिय सदस्य बनाते हैं वह सब सुपर योजना के अंतर्गत जोड़ा जाएगा उसका लाभ आपको मिलेगा।
सुपर योजना के अंतर्गत
आपको संपूर्ण भारतवर्ष में कहीं से भी सदस्य बनना है, एक कूपन प्राप्त करने के लिए आपको 25 सक्रिय सदस्य एवं 1000 साधारण सदस्य भारतीय मीडिया फाउंडेशन का बनाना है।
इस टारगेट को पूरा करने पर ही आपको एक कूपन मिलेगा जिसका ड्रा होगा, उपरोक्त टारगेट को पूरा करने वाले सभी साथियों का कूपन ड्रॉ एक साथ होगा।
इस योजना के अंतर्गत
10 इलेक्ट्रिक बाइक
10 इलेक्ट्रिक स्कूटी
10 फ्रिज
10 कूलर
10 वाशिंग मशीन
50 एंड्राइड मोबाइल
कूपन ड्रा में खोला जाएगा।
इस टारगेट को जो साथी पूरा करता है उसे एक कूपन प्राप्त होगा कूपन ड्रॉ
सर्वप्रथम इनाम प्राप्त करने के लिए सीरियल नंबर से
सभी कूपन से सर्वप्रथम 10 कूपन ड्रा होगा जो 10 भाग्यशाली विजेता होंगे
उन्हें इलेक्ट्रिक बाइक दी जाएगी
टोटल कूपन जो जो बचेगा फिर दोबारा 10 कूपन ड्रा होगा जो भाग्यशाली विजेता होंगे 10 लोग उन्हें स्कूटी दी जाएगी ,
फिर बचे हुए कूपन से 10 कूपन ड्रा होगा जो भाग्यशाली विजेता होंगे उन्हें फ्रिज दिया जाएगा
फिर बचे कूपन से फिर 10 लोगों की कूपन निकल जाएगी उन्हें कूलर मिलेगा,
फिर बचे कूपन से फिर 10 लोगों का कूपन निकला जाएगा उन्हें वाशिंग मशीन मिलेगी ,
फिर बचे हुए कूपन के साथियों को एंड्राइड मोबाइल वितरित किया जाएगा।
इस सुपर योजना में एक और निर्णय लिया गया है
जैसे कोई भी व्यक्ति अगर पूर्ण रूप से टारगेट को पूरा नहीं करता है तो उनके लिए भी तीन श्रेणी बनाई जाएगी।
जो भी व्यक्ति 50% तक टारगेट पूर्ण करेगा उनको कूपन ड्रा में शामिल किया जाएगा लेकिन कूपन ड्रॉ का तरीका फर्स्ट , सेकेंड ,थर्ड श्रेणी में होगा।
जो लोग 500 प्राथमिक सदस्य एवं 15 सक्रिय सदस्य बनाकर अपना लेवल तैयार करेंगे उन्हें एक कूपन दिया जाएगा उन्हें प्रथम श्रेणी में रखा जाएगा,
उनके लिए प्रोत्साहन सम्मान होगा इलेक्ट्रिक बाइक।
जो लोग 300 से 400 के बीच में प्राथमिक सदस्य एवं 15 सक्रिय सदस्य बनाएंगे उन्हें सेकेंड श्रेणी में रखा जाएगा उनके लिए प्रोत्साहन सम्मान होगा इलेक्ट्रिक स्कूटी,
जो लोग 200 से 300 के बीच में प्राथमिक सदस्य बनाएंगे एवं 15 सक्रिय सदस्य उन्हें तीसरी श्रेणी में रखा जाएगा, उनके लिए प्रोत्साहन सम्मान होगा एंड्राइड मोबाइल।
इसे इसलिए लागू किया जाएगा कि आपकी मेहनत का कुछ न कुछ फल अवश्य मिले।
जो 100 प्राथमिक सदस्य एवं 10 सक्रिय सदस्य के लेवल को पूरा करेंगे उन्हें भारतीय मीडिया फाउंडेशन की ओर से प्रोत्साहन सम्मान देने का निर्णय लिया गया है जो कमेटी निर्णय करेगी।
एके बिंदुसार
संस्थापक
भारतीय मीडिया फाउंडेशन
8176850466