NEWS BMF के लिए झारखंड धनबाद से कैमरा मैन राज कुमार शर्मा के साथ ब्यूरो चीफ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।
- भाजपा नेता लक्की सिंह व एफसीआईएल के भू संपदा अधिकारी ने सब्जी विक्रेताओं को अफवाह से बचने का किया आग्रह
सिंदरी, धनबाद-शहरपुरा हटिया में धनबाद नगर निगम के द्वारा 1.95 करोड़ की लागत से निर्माण हो रहे है वेंडिंग ज़ोन को सुचारू रूप कार्य होने के लिए विगत दिनों एफसीआईएल द्वारा नोटिस जारी कर कुछ दिनों के लिए रांगामाट्टी गणेश पूजा मैदान में हटिया लगाने के लिए सब्जी दुकानदार को आदेश दिया गया था । जिसके बाद भी दुकानदार जगह को खाली करने के लिए तैयार नही थे और अपनी गुहार को लेकर भाजपा नेता लक्की सिंह के समक्ष पहुँचे और अपनी जीविका पार्जन बचाने की आग्रह किया ।
वही गुरुवार को शहरपुरा हटिया में एक बैठक का आयोजन किया गया जहाँ सभी दुकानदार एफसीआईएल के अधिकारी व भाजपा नेता लक्की सिंह शामिल हुए ।
दुकानदारों ने सामुहिक रूप से कहाँ की वर्षो पहले रांगा माटी गणेश पूजा के जगह पर शहरपुरा मार्केट हटिया लगया जाता था फिर वहा से हटा कर हमलोग को यहाँ लाया गया अब यहाँ से भी फिर वही जाने की बात कही जा रही है जिस में हमलोग को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है ।जाने के लिए हमलोग तैयार नही है यहाँ बिल्डिंग बना कर किसी और को देने की बात सुनने में आ रही है ।
वही भाजपा नेता लक्की लक्की सिंह ने दुकानदारों को कहा कि हटिया यहाँ से कही नही जाएगा यहां हटिया था और यहाँ ही रहेगा सिर्फ और सिर्फ सौन्दर्यकर्ण किया जाएगा जिसके लिए कुछ दिनों के लिए यहाँ से गणेश पूजा मैदान में शिफ्ट होना है आप लोग अफवाह में न जाएं ।इसके साथ ही एक कमिटी बना कर हटिया से जो लोग सब्जी दुकान वर्षो से लगा रहे है उन्हें सभी लोगो को स्थान आवंटित किया जाएगा ।
वही एफसीआईएल भू सम्पदा अधिकारी ने बताया कि नगर निगम को यह काम सिर्फ निर्माण करने के लिए दिया गया है इसका कार्य एफसीआईएल देखता था और आगे भी देखेगा जो भी दुकानदार है उनको स्थान आवंटित कर के दिया जाएगा और हटिया यही लगेगा ।फिलहाल कुछ दिनों के लिए जगह आप लोग खाली कर दे ।
दोनों की बात सुनते हुए दुकानदार ने मकर संक्रांति तक का समय माँगते हुए खाली करने का सहमति जताई है ।
मौके पर एफसीआईएल के लीगल गार्ड व सैकड़ो की संख्या में दुकानदार मौजूद थे। राजू सिंह,लोटन दा,ललन शाव, संजय शाव, अशोक गोराई, अनिल शाव, उमेश शाव, छोटे लाल, सिनहा गोराई, शम्भू शाव, रमेश मुखर्जी।