1 राष्ट्र, 1 शिक्षा, 1 व्यवस्था हेतु 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय की अंतिम कार्य योजना जारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: एके बिन्दुसार (चीफ एडिटर -BMF NEWS NETWORK)

1 राष्ट्र, 1 शिक्षा, 1 व्यवस्था हेतु 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय की अंतिम कार्य योजना जारी

— 1 जनवरी 2025 से संचालन व्यवस्था पर कार्य।

परमशक्ति धाम, अयोध्या विकास क्षेत्र, विक्रमजोत। 1 राष्ट्र, 1 शिक्षा, 1 व्यवस्था के कार्य योजना के अंतर्गत 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय की अंतिम कार्य योजना जारी कर दी गई है तथा 1 जनवरी 2025 से इसके संचालन व्यवस्था पर कार्य करने की रणनीति तय की गई है।
उपरोक्त के संदर्भ में जानकारी देते हुए पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि 1 राष्ट्र, 1 शिक्षा, 1 व्यवस्था के कार्य योजना के अंतर्गत 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या के समीप परमशक्ति धाम, अयोध्या विकास क्षेत्र में निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय की अधिनियम से चले की अंतिम कार्य योजना जारी कर दिए हैं जिसके अनुसार 31 दिसंबर 2024 तक इसके निर्माण पर कार्य करना है जबकि 1 जनवरी 2025 से पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के संचालन व्यवस्था पर कार्य करने की रणनीति बनाई गई है।
बता दें कि पीडब्ल्यूएस शिक्षालय का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ समाज के सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना, समाज में शत प्रतिशत साक्षरता का प्रयास करना, सामाजिक सेवा कार्यों को गति प्रदान करना, अयोध्या दर्शनार्थियों को निःशुल्क ठहराव की व्यवस्था करना तथा अपने राष्ट्र भारत वर्ष को एक शिक्षित, विकसित व आत्मनिर्भर विश्वगुरु राष्ट्र बनाना है।

Leave a Comment

और पढ़ें