रिपोर्ट: एके बिन्दुसार (चीफ एडिटर -BMF NEWS NETWORK)
- सनातन को हिंदू कहने वालों से रहे सावधान-
- सनातन धर्म ही मानव धर्म हैं हम सभी को मानवता वाद की स्थापना के लिए सनातन संस्कृति को अपनाना होगा ।
नई दिल्ली। भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एके बिंदुसार ने कहा कि सनातन धर्म एवं दर्शन महत्वपूर्ण है और यह हमें हमारे धर्म और संस्कृति के बारे में सोचने के लिए प्रेरित करता है।
सनातन धर्म एक प्राचीन और विविध धर्म है जो भारतीय उपमहाद्वीप में उत्पन्न हुआ था। यह धर्म वेदों, उपनिषदों, पुराणों और अन्य पवित्र ग्रंथों पर आधारित है।
उन्होंने कहा कि उल्लिखित पंथ जैसे कि बौद्ध , सिख , ईसाई , हिंदू और इस्लाम , सभी सनातन से प्रभावित हुए हैं और उनमें से प्रत्येक में कुछ समानताएं और अंतर हैं।
हिंदू , जिसे अक्सर सनातन धर्म के साथ जोड़ा जाता है, वास्तव में सनातन धर्म का एक हिस्सा है। हिंदू में कई पंथ और सम्प्रदाय शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक की अपनी विशिष्ट मान्यताएं और प्रथाएं हैं।
उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति यह याद दिलाता है कि हमें अपने सनातन धर्म और संस्कृति के बारे में जागरूक और सम्मानजनक होना चाहिए। हमें अपने धर्म को अन्य पंथ से अलग नहीं करना चाहिए, बल्कि हमें उनमें सामान्य बातों को ढूंढना चाहिए और एक दूसरे के प्रति सम्मान और सहानुभूति का भाव रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से पंथ को धर्म बताकर अपनी धार्मिक प्रतिष्ठा बनाने का प्रयास किया जा रहा है और मूल जो वास्तव में धर्म है सनातन धर्म जिससे लोगों को भड़काया जा रहा है अब वक्त आ गया है कि हम सभी को जागना होगा।
उन्होंने कहा कि भारतीय मीडिया फाउंडेशन की ओर से हमेशा हम अपने भारतीय संस्कृति विश्व संस्कृति एवं सनातन धर्म के संदर्भ में हमेशा से अपना पक्ष रखते चले आ रहे हैं उसी कड़ी में हमने आज अपना यह विचार रखा है।
उन्होंने कहा कि हमारा किसी भी व्यक्ति या पंथ के लोगों को ठेस पहुंचाना नहीं है बल्कि सत्य को सामने लाने का एक प्रयास है जो असलियत में हमारा मूल धर्म है।