निशा कांत शर्मा (सह संपादक)
कासगंज। प्रेमिका के साथ मिलकर कर दी पत्नी और दो बेटियों की हत्या। गिरफ्तार।
थाना ढोलना के अन्तर्गत दिनांक 19/11/24 को ग्राम मारुफ पुर रोड के किनारे मिले अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त के बाद पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक द्वारा घटना की गंभीरता पर थाना ढोलना ,एस ओ जी टीम और सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा हत्या के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जाता है कि दोनों अभियुक्तों ने मृतका की दो बेटियों मनन्या 10 वर्ष और अनन्या 7 वर्ष की भी हत्या कर दी। अभियुक्तों की निशानदेही पर थाना सिकन्दर पुर वैश्य और थाना सहावर क्षेत्र से उन बालिकाओं के शव बरामद किया जाना बताया जाता है।
बताया जाता है कि उक्त महिला की शिनाख्त बबिता पुत्री राजकुमार निवासी , आदर्श नगर , कस्बा व थाना रुद्र पुर , ऊधम सिंह नगर , उत्तराखंड के रुप में हुई थी । वादी राज कुमार द्वारा 5/12/24को थाना ढोलना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि महिला की पूर्व शादी जनपद अमरोहा में हुई थी जिससे मृतका की दो पुत्री उम्र 10और 7 वर्ष के साथ रह कर काम काज करती थी , फेसबुक के माध्यम से अभिषेक भारद्वाज पुत्र अमरी भारद्वाज निवासी न ई बस्ती कस्बा व थाना सहावर से संपर्क हुआ और दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली।
इसी बीच अभिषेक का प्रेम प्रसंग मुस्कान पुत्री सरफराज निवासी ,शांतापुरी, कासगंज से भी हो गया और दोनों ने मिलकर बबिता को बुलाया और उसकी हत्या पत्थर से कर दी और बालिकाएं राज न खोल दें इसलिए उनकी भी हत्या कर दी। इस संबंध में दोनों के खिलाफ मुअस 276/2024 धारा 103(1) 238 व3(2) वी एससी एसटी एक्ट में नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाना बताया जाता है।
पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि मृतका की दो अदद पीली धातु कुण्डल , एक मोबाइल फोन वीवो कम्पनी , एक अदद कार ब्रेजा यूपी 87 यू 5056 एक अदद मंगल सूत्र काले मोती सहित टूटा हुआ।आला कत्ल पत्थर के टुकड़े भी बरामद किए गए।मृतका के पिता राजकुमार द्वारा पुलिस टीम की इस सफल अनावरण किए जाने के प्रति आभार व्यक्त किया जाना बताया जाता है।
डॉ विनय शौनक ब्यूरो चीफ दिल्ली टाइम्स न्यूज कासगंज।
650 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ डायजापाम के साथ गिरफ्तार।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी कासगंज लोकेश भाटी और उनकी टीम द्वारा चैकिंग के दौरान सिकन्दरा राऊ और ढोलना तिराहे पर सुएब पुत्र असलम निवासी बड्डू नगर कासगंज को 650 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ डायजापाम के साथ मुअस 794/24 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाना बताया जाता है। यह भी बताया जाता है कि उक्त पर पहले से ही चार मुकदमे एन डी पी एस एक्ट के अन्तर्गत थाना कासगंज में दर्ज बताए जाते हैं।