सिंदरी विधायक चन्द्रदेव महतो को माला पहना कर मिठाई खिलाकर किया गया स्वागत। सिंदरी की समस्या ओ से कराया गया अवगत।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

NEWS BMF के लिए झारखंड धनबाद से कैमरा मैन राज कुमार शर्मा के साथ ब्यूरो चीफ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

सिंदरी, धनबाद। भाकपा माले युवा नेता जितेंद्र शर्मा और डॉ त्रिभुवन चौधरी के नेतृत्व में नव निर्वाचित विधायक चंद्रदेव महतो को माला पहना कर मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया । जितेंद्र शर्मा एवं श्री चौधरी ने सिन्दरी में बेरोजगारी और सिन्दरी के विभिन्न समस्याओ से विधायक चन्द्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो जी को अवगत कराया विधायक चन्द्रदेव महतो ने कहा कि सभी समस्याओं का समाधान हम लोग सिन्दरी विधानसभा में जरूर करेंगे। जिसमें डॉ त्रिभुवन चौधुरी. भाकपा माले युवा नेता जितेंद्र शर्मा.मोहम्मद इम्तियाज. राजेश पासवान. अभिजीत. सोनू. अजय पासवान. सरवन आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें