रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा (संपादक)
- सोनिया गांधी के जन्मदिन पर रक्तदान करेंगे – जिलाध्यक्ष प्रहलाद पटेल
लखीमपुर खीरी। कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के जन्मदिन पर खीरी में होगा रक्तदान शिविर
कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के जन्मदिन के मौके पर रक्तदान करेंगे कांग्रेस के नेता,पदाधिकारी और कार्यकर्ता
लखीमपुर-खीरी।कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता रक्तदान करेंगे रविवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रहलाद पटेल के नेतृत्व में संपन्न हुई बैठक में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर के आयोजन की चर्चा की गई एवं निर्णय लिया गया कि शहर स्थित वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रवि त्रिवेदी के क्लिनिक पर रक्तदान शिविर लगेगा जिस पर सभी कांग्रेसी नेता एवं पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता रक्तदान शिविर में रक्तदान करेंगे वहीं कांग्रेस नेता व समर्थक रक्तदान शिविर को भव्य बनाने में जुटे हैं।
उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता सोमवार सुबह 11 बजे कार्यालय पर एकत्र होंगे और टीबी अस्पताल के निकट वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रवि त्रिवेदी के
क्लिनिक में रक्तदान करेंगे सोनिया गांधी के जन्मदिन पर हर वर्ष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष रक्तदान का फैसला किया गया है।
इस दौरान मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रहलाद पटेल ने बताया कि हमारी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया की सोच पूरे देश को एक सूत्र में बांधने की है,जिसे आज के माहौल में बीजेपी कटोगे तो बटोगे जैसे नारों से देश को बांटने का काम कर रही है वही जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष रवि तिवारी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कल 9 दिसंबर 2024 को सोनिया गांधी के जन्मदिन के मौके पर सभी जातियों और धर्मों के लोग सभी जनपदों में एकजुट होकर रक्तदान करेंगे और इस नफरती भाजपा को बताएंगे कि उनके बांटने से कोई नहीं बंटेगा, एक थे एक है और एक ही रहेंगे।
सभी जिलों में होंगे रक्तदान शिविर आयोजित
सोनिया गांधी के जन्मदिन पर सभी जनपदों में कांग्रेस नेता व समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर रक्तदान शिविर लगेगा वही जन्मदिन के मौके पर अस्पतालों में मरीजों को फल वितरण जैसे सेवा कार्य भी किए जाएंगे इसके साथ ही जरूरतमंदों को गर्म वस्त्र और कम्बल भी वितरित किए जाएंगे।
इस दौरान मुख्य रूप से जिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष सिद्धार्थ त्रिवेदी,जिला उपाध्यक्ष रवि तिवारी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रवि त्रिवेदी, कांग्रेस नेत्री कोमल सिंह समेत आदि दर्जनों कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।