रिपोर्ट: सत्यदेव पांडे ( ब्यूरो चीफ- सोनभद्र)
चोपन/ सोनभद्र – सोन नदी के पावन तट पर सोनेश्वर महादेव मंदिर के समीप रविवार को सप्तदिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया इसके पूर्व शनिवार को सोन नदी से भव्य कलश यात्रा निकाला गया जहां सैकड़ों की संख्या में कथा प्रेमियों ने कलश यात्रा में भाग लिया कलश स्थापना के पश्चात रविवार को कथा का शुभारंभ किया गया जहां विंध्याचल से पधारे भागवत मर्मज्ञ राष्ट्रीय संत श्री सच्चिदानंद जी महाराज कथा के प्रथम दिवस में भागवत् के महात्म की कथा को सुनाते हुए कहा की नारदिय भक्ति सूत्र में नारद जी कहते है की भागवत् के संकल्प मात्र से ही पित्र प्रसन्न होते है अगर आपको सुख चाहिए तो भगवान के चरणो में बैठ करके भजन करे शान्ति प्रभु के चरणो में है प्रभु का दर्शन तो पूज्य गुरुदेव ही करा सकते है | इस मौके पर बाबुलाल केशरी, कन्हैया लाल केशरी, राजेश अग्रहरी,विकास चौबे,उदीत केशरी, महेंद्र केशरी, पम्मी केशरी,पुनीत पाठक सहित सैकड़ों कथा प्रेमी मौजूद रहे|