रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा (संपादक)
- उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी बहराइच भुवनेश्वर, उड़ीसा में आयोजित पंचम नेशनल कल्चरल लिट्रेरी फेस्ट एवं कला उत्सव 2024 में यूपी का प्रतिनिधित्व
- डीएम-एसपी ने विद्यार्थियों के बस को दिखाई हरी झंडी, किया रवाना
लखीमपुर खीरी 09 नवंबर। शनिवार को जनपद खीरी से डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल एसपी गणेश प्रसाद साहा ने एडीएम संजय कुमार सिंह, डीआईओएस डॉ महेन्द्र प्रताप सिंह के संग राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजयी जनपद खीरी, बहराइच, सोनभद्र एकलव्य विद्यालयों के थारू जनजाति समाज के 54 छात्र-छात्राओं के दल (बस) को शुभकामनाएं देकर भुवनेश्वर, उड़ीसा में आयोजित पंचम नेशनल कल्चरल लिट्रेरी फेस्ट एवं कला उत्सव 2024 में प्रतिभाग करने हेतु रवाना किया। इस विद्यार्थियों के दल में खीरी से 41, बहराइच से 12, सोनभद्र का 01 विद्यार्थी शामिल है।
उत्तर प्रदेश की प्रतिभागी टीम को कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना करने से लखीमपुर खीरी जिले की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बच्चों का परिचय प्राप्त कर उनकी हौसला अफज़ाई करते हुए उत्तर प्रदेश के नाम गौरवान्वित किए जाने हेतु छात्र-छात्राओं को प्रेरणा के साथ शुभकानाएं दी। डीएम-एसपी ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को फल, चॉकलेट, लंच पैकेट सहित उपहार भी भेंट किए। इसके बाद दोनों अफसरों ने बस में सवार छात्र छात्राओं के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
परियोजना अधिकारी एकीकृत जनजाति विकास परियोजना चंदन चौकी यूके सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति (जनजाति कार्य मंत्रालय भारत सरकार) एवं जनजाति विकास विभाग (उप्र अनुसूचित जनजाति शैक्षिक एवं आर्थिक विकास समिति) के तत्वावधान में पंचम नेशनल कल्चरल, लिट्रेरी फेस्ट एवं कला उत्सव 2024 के द्वितीय चरण में राज्य स्तरीय पंचम कल्चरल, लिट्रेरी फेस्ट एवं कला उत्सव 2024 में विजयी छात्र -छात्राओं को “उडीसा के भुवनेश्वर में 12 से 15 नवंबर तक “शिक्षा ‘ओ’ अनुसंधान” में आयोजित पंचम नेशनल कल्चरल लिट्रेरी फेस्ट एवं कला उत्सव 2024 में प्रतिभाग करेंगे। उप्र में संचालित एकलव्य विद्यालयों में अध्ययनरत जनजाति छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत समूह नृत्य, एकल नृत्य,समूह गान, एकलगान, एकांकी, लोकनृत्य, लोकगायन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे, जिसमें एकलव्य मॉडल पंचम नेशनल कल्चरल, लिट्रेरी फेस्ट एवं कला उत्सव 2024 में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, सौनहा खीरी से 25 छात्राएं तथा 16 छात्र, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, बोझिया बहराइच से 10 छात्राएं तथा 02 छात्र एवं एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, पिपरखण्ड सोनभद्र से 01 छात्रा का चयन किया गया है।
इस दल में बच्चों की देखरेख एवं सुपरविजन के लिए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय सोनहा खीरी से शिक्षक दिव्या, नरेश गुप्ता, शिवानी मिश्रा, अंशुमान सिंह, एकलव्य विद्यालय बहराइच से ज्योति पांडेय, राधेश्याम मिश्रा और एकलव्य विद्यालय सोनभद्र से कल्याणी देवी दल के साथ शामिल है। इस मौके पर मुख्य रूप से पीडी एसएन चौरसिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामजनम,विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती संध्या शुक्ला मौजूद रही।