Search
Close this search box.

गोपाष्टमी का कान्हा गौशाला में हुआ भव्य आयोजन,अपर नगर आयुक्त के साथ शहर विधायक व पार्षदों ने की पूजा अर्चना के साथ की गौसेवा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा (संपादक)

  • गोपाष्टमी पर गायों का पूजन कर उन्हें गुड़ व चना खिलाया और हवन यज्ञ में दी आहुति

अलीगढ़। गोपाष्टमी पर शनिवार को अपर नगरायुक्त राकेश कुमार यादव ने कान्हा गौशाला पहुँचकर शहर विधायक मुक्ता राजा,पार्षद योगेश सिंघल,राकेश ठाकुर और अंशु अग्रवाल ने गायों का पूजन कर उन्हें गुड़ व चना खिलाया।वहीं गोपाष्टमी के कार्यक्रम मे अपर नगरायुक्त ने कहा कि हिंदू धर्म में गाय को भी भगवान माना जाता है।इसलिए उनकी पूजा की जाती है।शास्त्र की मानें तो गाय में ही सारे देवता बसते हैं और इसकी पूजा और सेवा करने से और कृतज्ञता दर्शनों से जीवन संवर जाता है इतना ही नहीं गाय की पूजा से गृह पीड़ा भी समाप्त होती है साथ ही गाय को आध्यात्मिक और दिव्य गुणों का स्वामी भी कहा गया है।अपर नगर आयुक्त ने बताया कि मान्यताओं के अनुसार जो लोग गोपाष्टमी की पूर्व संध्या पर गाय की विधिवत पूजा करते हैं।उन्हें खुशहाल जीवन और भाग्य का आशीर्वाद भी मिलता है और कहा जाता है कि गोपाष्टमी के दिन पूजा करने वाले व्यक्ति की मनोकामना पूरी होती हैं।इस मौके पर नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह,प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी रामानंद त्यागी,पशु चिकित्सा व कल्याण अधिकारी राजेश वर्मा,जेडएसओ दलवीर सिंह,एसएफआई रामजीलाल और मीडिया सहायक एहसान रब आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें