दिलीप सिंह राणा की खास रिपोर्ट
जनपद लखीमपुर खीरी। के थाना शारदा नगर पर तैनात सिपाही सिद्धार्थ गौतम अपने आप को किसी किसी कमिश्नर से कम नहीं समझता।सिद्धार्थ गौतम का एक नया फरमान जारी हुआ है प्रार्थना पत्र के साथ भी देना होगा 1000/ एक हजार रुपए की सुविधा शुल्क। सिपाही सिद्धार्थ गौतम का सीधा वसूल है पैसा नहीं तो काम नहीं चाहे वह सुलह नामा हो या फिर प्रार्थना पत्र हो। एक मामला अभी सामने आया है जिसमें प्रार्थना पत्र के साथ गरीब पीड़ित महिला से एक हजार रुपए लिया गया फिर भी पीड़ित महिला की कोई सुनवाई नहीं हुई महिला कप्तान से कर सकती है न्याय की गुहार। कई मामले ऐसे होते हैं जो थाने पर ना बुलाकर पतरासी पेट्रोल टंकी पर निपटाने का काम करते हैं सिद्धार्थ गौतम। आपको बता दें एक मामला इंदईपुरवा का भी है जिसमें प्रार्थी ने चोरी की शिकायत थाने पर की थी उस प्रकरण में भी सिपाही सिद्धार्थ गौतम ने ऐसा कमाल दिखाया चोरों से मिलकर साठ गांठ कर ली और मामला को वहीं रफा दफा कर दिया। प्रार्थी न्याय पाने को दर दर भटकता रहा चोरी का मुकदमा तक दर्ज नहीं हुआ ऐसा है चरित्र सिपाही सिद्धार्थ गौतम का। जिससे ज्ञात होता है कि अपराधियों और सिपाही सिद्धार्थ गौतम के बीच कैसे संबंध है। अब बताओ भला पुलिस ही चोरों पर मेहरबान होगी तो कैसे रुकेंगी चोरिया। इस तरह चोरियों का सिलसिला जारी रहेगा तो आज नहीं तो कल किसी के घर में भी चोरी हो सकती हैं। यदि क्षेत्र में कोई भला बेकार मिल जाता है तो उसको गलियों से नवाजते हैं कांस्टेबल सिद्धार्थ गौतम जब से थाने पर आए हैं तब से सिर्फ तीन नंबर हल्का ही इनको दिया गया है और पूरे हल्का में कच्ची शराब और जुआं चरम सीमा पर है। सिद्धार्थ गौतम के कारनामों के विडियो मौजूद अब देखना यह है क्या कार्यवाही होती है घूस खोर सिपाही सिद्धार्थ गौतम पर।