रिपोर्ट: अमित अग्रवाल (गिरिडीह)
गिरिडीह:– गिरिडीह जिला जूडो संघ के तत्वाधान में गिरिडीह जिला के जूडो क्लब में विश्व जूडो दिवस मनाया गया इस जूडो दिवस में गिरिडीह जिला जूडो संघ के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह उपाध्यक्ष डॉ विजय सिंह महासचिव उज्जवल सिंह ने जूडो के फादर प्रोफेसर डॉक्टर जिगरों कानों के चित्र पर मालाअर्पण और केक काटकर जूडो दिवस सेलिब्रेट किया ।
आज गिरिडीह जिला जुडो क्लब में विभिन्न स्कूलों के जूडो खिलाड़ी और उनके अभिभावक गण पहुंचकर वर्ल्ड जूडो दिवस को धूमधाम से मनाई इसमें नेशनल जूडो खिलाड़ी प्रिंस प्रभाकर सागर रजक अंशु कुमारी पायल कुमारी एमडी समीर अंसारी अभिभावक के रूप में विनोद कुमार राणा एमडी समस लकी कुमारी बेबी और गिरिडीह के नया सदस्य पंचू कुमार ने भाग लिया वही प्रोग्राम के मुख्य अतिथि देवेंद्र सिंह ने बताया कि विश्व में जूडो प्रोफेसर जिगरों कानों के द्वारा लाया गया था और आज हम लोग सभी गिरिडीह जूडो खिलाड़ी और सभी सदस्य ने प्रोफेसर जिगरों कानून का 164 व जन्मदिन मना रहे हैं वही गिरड जिला जूडो संघ के उपाध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि अभी के समय में जूडो एक ऐसा खेल है जिसमें बच्चे आत्म सुरक्षा के साथ-साथ सपोर्ट में भी अपना करियर को निखार रहे हैं।