रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा
- दो अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई
लखनऊ में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर प्रभावी रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आज आबकारी टीम द्वारा थाना नगराम अंतर्गत ग्राम छोटी खेड़ा, कनेरी, मोती का पुरवा में संदिग्ध घरों, खेतों, बगीचों, तालाबों के किनारे संदिग्ध स्थानों पर दबिश और छापेमारी की गई। दबिश के दौरान मौक़े से लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब और 130 किलोग्राम लहन बरामद हुआ। लहन को मौक़े पर नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 02 अभियोग पंजीकृत किये गये।
यह जानकारी लखनऊ के जिला आबकारी अधिकारी, श्री राकेश कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि प्रर्वतन अभियान के दौरान आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 लक्ष्मी शंकर बाजपेई, प्रधान / आबकारी सिपाही नंद किशोर, अजीतपाल सिंह, प्रभात कुमार, स्मिता आदि मौजूद रहे।